आ गया Google Pixel 9a, बैटरी 100 घंटे तक चलेगी, डिस्प्ले और कैमरा भी दमदार, इतनी है कीमत
Google Pixel 9a Launched: गूगल ने अपने मोस्ट-अवेटेड पिक्सेल फोन Google Pixel 9a को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में फोन की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है और देश में यह केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ

Google Pixel 9a Launched: पिक्सेल फोन लवर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने अपने मोस्ट-अवेटेड पिक्सेल फोन Google Pixel 9a को बुधवार को भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। नए पिक्सेल 9a फोन को टेंसर G4 चिप से लैस किया है, जो पिछले साल आए पिक्सेल 9, 9 प्रो, 9 प्रो XL और पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड को भी पावर देता है। पिक्सेल फोन में 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा है। वैश्विक बाजार में इसे चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, हालांकि, भारत में केवल तीन कलर वेरिएंट ही आएंगे। फोन में 5100mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड ऑन होने पर 100 घंटे तक चल सकती है।
Pixel 9a एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इस फोन को सात साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ऐप्पल के अफोर्डेबल iPhone 16e से देखने को मिलेगा। कितनी है नए पिक्सेल 9a की कीमत और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...
Google Pixel 9a की कीमत
गैजेट्स 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में Google Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है और भारत में फोन एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि इसका मुकाबला iPhone 16e से देखने को मिलेगा, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है।
ग्लोबल मार्केट में फोन चार कलर - आइरिस, ओब्सीडियन, पेओनी और पोर्सिलेन में लॉन्च किया गया है। हालांकि, ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार, भारत में फोन का केवल 256GB वेरिएंट आएगा और इसका पेओनी कलर वेरिएंट भारत में नहीं आएगा। रिपोर्ट के अनुसार, फोन अगले महीने भारत में अपने रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन अभी तक कोई सटीक तारीख सामने नहीं आई है।
ग्लोबल मार्केट में, Google Pixel 9a के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत USD 499 (लगभग 43,080 रुपये) है और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत USD 599 (लगभग 51,715 रुपये) है। फोन अप्रैल में किसी समय खरीदने के लिए उपलब्ध होगा लेकिन अभी तक कोई सटीक सेल डेट सामने नहीं आई है।

Google Pixel 9a की खासियत
पिक्सेल 9a एक डुअल सिम (नैनो+ईसिम) फोन है जो एंड्रॉयड 15 पर चलता है और गूगल का कहना है कि इसे सात साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। स्मार्टफोन में 6.3 इंच (1080x2424 पिक्सेल) एक्टुआ (pOLED) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच है। डिस्प्ले पैनल की पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
गूगल ने पिक्सेल 9a को अपनी चौथी पीढ़ी के टेंसर G4 चिप से लैस किया है, जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। ध्यान रहें कि इस एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का उपयोग करके बढ़ाया नहीं जा सकता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जबकि पिछले मॉडल यानी पिक्सेल 8a IP67 रेटिंग के साथ आया था।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 1/2-इंच सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। यह 8x तक सुपर रेज जूम को सपोर्ट करता है। फोन में 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
गूगल ने Pixel 9a पर मैक्रो फोकस, ऐड मी, नाइट साइट, रीइमेजिन, मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक, फोटो अनब्लर और पोर्ट्रेट लाइट समेत कई कैमरा फीचर्स के लिए सपोर्ट को जोड़ा है।

कंपनी का कहना है कि आप रियर कैमरे का उपयोग करके 4K/60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, और यह 5x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा 4K/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। वीडियो फीचर्स में ऑडियो मैजिक इरेजर, मैक्रो फोकस वीडियो, सिनेमैटिक पैन, स्लो-मो (240fps), टाइमलैप्स स्टेबिलाइजेशन, एस्ट्रोफोटोग्राफी टाइमलैप्स, नाइट साइट टाइमलैप्स, ऑप्टिकल वीडियो स्टेबिलाइजेशन, फ्यूज्ड वीडियो स्टेबिलाइजेशन और सिनेमैटिक पैन वीडियो स्टेबिलाइजेशन शामिल हैं।
पिक्सेल 9a पर मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, 4G एलटीई, वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, नाविक और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन लगे हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।
फोन में 5100mAh की बैटरी है, जो गूगल के 45W पावर एडॉप्टर और 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जिंग के साथ इस्तेमाल किए जाने पर 23W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। गूगल का कहना है कि फोन एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ देता है और एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड चालू होने पर 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। फोन में सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, साथ ही सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट भी है। 185.9 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 154.7x73.3x8.9 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।