सेल शुरू! Lava Smartwatch पर तगड़ा डिस्काउंट, पहली सेल में कीमत ₹2000 से कम Lava ProWatch V1 goes on sale on huge discount get it under 2000 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava ProWatch V1 goes on sale on huge discount get it under 2000 rupees

सेल शुरू! Lava Smartwatch पर तगड़ा डिस्काउंट, पहली सेल में कीमत ₹2000 से कम

Lava के एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे बीती जनवरी में लॉन्च किया था।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
सेल शुरू! Lava Smartwatch पर तगड़ा डिस्काउंट, पहली सेल में कीमत ₹2000 से कम

Lava के एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे जनवरी में लॉन्च किया था। यह स्मार्टवॉच मॉडर्न डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा, यह IP68 रेटिंग से लैस है, जो इसे पानी और धूल से बचाव प्रदान करती है। इस स्मार्टवॉच को अब डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए ऑफर्स की पूरी डीटेल्स आपको बताते हैं।

ProWatch V1 Flipkart सेल ऑफर

Lava ProWatch V1 को कंपनी ने ब्लैक नेबुला, ब्लूइश रॉनिन, मिंट शिनोबी और पीची हिकारी जैसे आकर्षक कलर ऑप्शंस में पेश किया है। इसका लिस्टेड प्राइस 2,399 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इसे सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

लावा की इस स्मार्टवॉच के साथ दो मेटल स्ट्रैप वेरिएंट भी उपलब्ध हैं:

  1. पीची हिकारी मेटल वेरिएंट का लिस्टेड प्राइस 2,699 रुपये है और यह 2,299 रुपये के ऑफर प्राइस पर मिलेगा।

2. ब्लैक नेबुला मेटल वेरिएंट का लिस्टेड प्राइस 2,799 रुपये है और यह 2,399 रुपये के ऑफर प्राइस पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:प्रीमियम ब्रैंड लाया GPS वाला Smartwatch, ढेरों फीचर्स और पूरे दो साल की वारंटी

Lava ProWatch V1 के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें को इसमें 1.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले (390x450 पिक्सल रेजॉल्यूशन) और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस वियरेबल में Realtek 8773 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 5G स्मार्टफोन डील्स; OnePlus, Realme और iQOO लिस्ट में

कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश वॉच में असिस्टेड GPS सपोर्ट के साथ लोकेशन ट्रैकिंग का विकल्प मिलता है और 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स (जैसे रनिंग, योगा आदि) मिलते हैं। यह वॉच वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट (IP68 रेटिंग) डिजाइन ऑफर करती है। साथ ही इसमें अच्छे ग्राफिक्स के लिए 2.5D GPU एनिमेशन इंजन मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।