Realme के दो नए फोन, मिलेगा धांसू कैमरा, बैटरी भी पावरफुल, जल्द हो सकते हैं लॉन्च realme 14t and realme c75x expected to launch soon in india claims tipster, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 14t and realme c75x expected to launch soon in india claims tipster

Realme के दो नए फोन, मिलेगा धांसू कैमरा, बैटरी भी पावरफुल, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

रियलमी 14T और C75x जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। यह जानकारी एक टिपस्टर ने दी है। C75x इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। यह फोन 50MP के मेन कैमरा और 45W की चार्जिंग से लैस है। वहीं, 14T में कंपनी 6000mAh की बैटरी दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
Realme के दो नए फोन, मिलेगा धांसू कैमरा, बैटरी भी पावरफुल, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

रियलमी मार्केट में अपने दो नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन फोन का नाम- Realme 14T और Realme C75x है। यह जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक X पोस्ट में दी। फोन्स की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, इन डिवाइसेज को ब्लूटूथ SIG, FCC और दूसरे सर्टिफिकेशन्स पर देखा जा चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन्स की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। आइए जानते हैं इन फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

रियलमी C75x के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रियलमी का यह फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 625 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको हीलियो G81 अल्ट्रा मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5600mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है। इसे SGS मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला है। आर्मरशेल प्रोटेक्शन वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

रियलमी 14T के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 256जीबी में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग का नया रगेड फोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, लॉन्च जल्द

वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आ सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। फोन में आपको एनएफसी और IP69 रेटिंग भी मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार फोन पिंक, ग्रीन और ब्लैक कलर वेरिएंट में आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।