सैमसंग का नया रगेड फोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च samsung galaxy xcover 7 pro spotted on geekbench and fcc will come with snapdragon 7s gen 3 android 15, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy xcover 7 pro spotted on geekbench and fcc will come with snapdragon 7s gen 3 android 15

सैमसंग का नया रगेड फोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी XCover 7 प्रो जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन को एफसीसी ने सर्टिफाइ कर दिया है। इस डिवाइस को गीकबेंच के डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
सैमसंग का नया रगेड फोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च

सैमसंग अपने नए रगेड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम- Samsung Galaxy XCover 7 Pro है। फोन का मॉडल नंबर SM-G766U और SM-G766U1 है। इस फोन को एफसीसी ने सर्टिफाइ कर दिया है। इस सर्टिफिकेशन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। एफसीसी सर्टिफिकेशन से यह कन्फर्म हो गया है कि फोन 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क को
सपोर्ट करेगा।

स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है फोन
इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए ट्रिपल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 2.4GHz और एनएफसी देने वाली है। यह फोन TUV Rheinland और गीकबेंच के डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। फोन के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-G766B है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में अड्रीनो 810 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 देने वाली है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1157 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 4265 पॉइंट मिले हैं। सैमसंग का यह नया रगेड फोन 6जीबी रैम के साथ आएगा।

4265mAh की हो सकती है फोन की बैटरी
फोन में कंपनी ओएस के तौर पर ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 देने वाली है। फोन की बैटरी 4265mAh की हो सकती है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन गैलेक्सी XCover 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फिलहाल आइए जान लेते हैं XCover 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ये भी पढ़ें:रियलमी और ओप्पो के फोन पर तगड़ी डील, 31 मार्च तक भारी छूट, चौंका देगी कीमत

गैलेक्सी XCover 7 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग का यह फोन IP68 वॉट रेजिस्टेंस और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से प्रोटेक्टेड है। इसमें कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का TFT डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कंपनी का यह फोन 4050mAh की बैटरी से लैस है। फोन डॉल्बी ऐटमॉस साउंड, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी-C पोर्ट से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।