Samsung का बड़ा धमाका, लाया तीन नए स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा, 6 ओएस अपडेट भी
सैमसंग ने मार्केट में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स- Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 को लॉन्च किया है। कंपनी के ये नए फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप से लैस हैं।

सैमसंग ने मार्केट में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इन नए स्मार्टफोन का नाम- Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 है। कंपनी के ये नए फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप से लैस है। इन डिवाइसेज को कंपनी ऐंड्रॉयड ओएस के 6 अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी। कंपनी के नए फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
गैलेक्सी A56 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स तक का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Exynos 1580 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टिपस्टर अभिषेक यादव की मानें, तो फोन की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये होगी।

गैलेक्सी A36 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में भी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में अड्रीनो 710 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एक 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है और यह 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार सैमसंग का यह फोन 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगा।
गैलेक्सी A26 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। डिवाइस में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।