10090mAh बैटरी वाले Samsung Tab की प्री-बुकिंग शुरू, अभी बुक करने पर ₹13000 तक का फायदा Samsung Galaxy Tab S10 FE and S10 FE plus India price confirm and pre booking starts get 5000 rupees discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Tab S10 FE and S10 FE plus India price confirm and pre booking starts get 5000 rupees discount

10090mAh बैटरी वाले Samsung Tab की प्री-बुकिंग शुरू, अभी बुक करने पर ₹13000 तक का फायदा

गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ टैबलेट भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। साथ ही इन टैब के सभी मॉडल की कीमत का खुलासा भी हो गया है। प्री-बुकिंग करने पर 5000 रुपये की बैंक और 8000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
10090mAh बैटरी वाले Samsung Tab की प्री-बुकिंग शुरू, अभी बुक करने पर ₹13000 तक का फायदा

सैमसंग ने कल अपने दो शानदार टैबलेट को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह टैब गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ टैबलेट हैं। अब ये टैबलेट भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इसके साथ ही इन टैब के सभी मॉडल की कीमत का खुलासा भी हो गया है। सैमसंग के ये दोनों टैबलेट बड़ी स्क्रीन, पतले किनारे और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आए हैं। जिससे अब इन टैब्स पर यूजर के लिए काम करना और भी आसान हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं सैमसंग के नए टैब की भारत में कीमत और प्री-बुकिंग से जुड़े डिस्काउंट और बेनेफिट्स के बारे में:

Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ की भारत में कीमत

- Samsung Galaxy Tab S10 FE के 8GB + 128GB वाले Wi-Fi वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।

- Samsung Galaxy Tab S10 FE के 12GB + 256GB वाले Wi-Fi मॉडल की कीमत 53,999 रुपये है।

- Samsung Galaxy Tab S10 FE के 8GB + 128GB 5G टैब की कीमत 50,999 रुपये है।

- Samsung Galaxy Tab S10 FE के 12GB + 256GB वाले Wi-Fi वैरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है।

- Samsung Galaxy Tab S10 FE+ के 8GB + 128GB Wi-Fi मॉडल की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है।

- Samsung Galaxy Tab S10 FE+ के 12GB + 256GB Wi-Fi टैब की कीमत 65,999 रुपये है।

- Samsung Galaxy Tab S10 FE+ के 8GB + 128GB 5G वैरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है।

- Samsung Galaxy Tab S10 FE+ के 12GB + 256GB मॉडल के Wi-Fi टैब की कीमत 73,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:11,999 रुपए में खरीदें 16GB रैम, 108MP कैमरा, ड्यूल स्पीकर वाला तगड़ा 5G फोन

Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ को कहां से खरीदें

सैमसंग.कॉम और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स जैसे कि अमेजन.इन, साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और टैबलेट की सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी। बता दे कि प्री-बुकिंग करने पर 5000 रुपये की बैंक और 8000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहे हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ के प्री-बुकिंग ऑफर

एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पूरी पेमेंट और ईएमआई से टैब को खरीदने पर 4000 रुपये (टैब एस10 एफई) / 5000 रुपये (टैब एस10 एफई+) की इंस्टेंट छूट है।

इसके अलावा गैलेक्सी बड्स3 जिनकी कीमत 14999 रुपये है वो 6999 रुपये में मिलेंगे। टैब एस10 एफई का कीबोर्ड कवर 7999 रुपये में मिलेगा तो वहीं टैब एस10 एफई+ 10999 रुपये में मिलेगा। इनकी ओरिजिनल कीमत 15999 रुपये और 18999 रुपये है। यह ऑफर 6 अप्रैल तक वैलिड है।

Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10.9-इंच WUXGA+ IPS LCD डिस्प्ले होगा। तो वहीं गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 90Hz तक के डिस्प्ले के साथ 13.1-इंच का बड़ा WQXGA+ डिस्प्ले है। दोनों टैबलेट Exynos 1580 प्रोसेसर है।

वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी हो सकती है। गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,090mAh की बड़ी बैटरी है।

कैमरा की बात करें तो टैबलेट में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 13MP का मुख्य कैमरा होने की उम्मीद है। हमें 120-डिग्री FoV के साथ 12MP का फ्रंट कैमरा है। टैब में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर, IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, S पेन सपोर्ट और Google Circle-To-Search AI फीचर हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung लवर्स को झटका! इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला फोन, जानें कब होगा लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।