तेजतर्रार परफॉर्मेंस के साथ आएगा सैमसंग का नया टैबलेट, रैम और प्रोसेसर भी दमदार, डिटेल
सैमसंग अपने नए टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज, जिसमें वेनिला गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ शामिल हैं, फिलहाल डेवलपमेंट फेज में हैं।
सैमसंग अपने नए टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज, जिसमें वेनिला गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ शामिल हैं, फिलहाल डेवलपमेंट फेज में हैं। अफवाह है कि ये इस साल के अंत में लॉन्च हो सकते हैं। लेकिन लॉन्च से पहले लाइनअप के बेस मॉडल का बेंचमार्क स्कोर ऑनलाइन सामने आ गया है। कहा जा रहा है कि यह मॉडल सैमसंग के Exynos चिपसेट से लैस है, जिसकी बदौलत यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में 32 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

सामने आया Samsung Galaxy Tab S10 FE का बेंचमार्क स्कोर
जीएमएरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मॉडल नंबर "SM-X520" वाला एक डिवाइस गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग से नाम का पता नहीं चलता है कि इस कथित डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी S10 FE माना जा रहा है। इसमें ARM v8 आर्किटेक्चर वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसमें 1.95 गीगाहर्ट्ज की क्लॉकिंग स्पीड वाले चार एफिशियंसी कोर, 2.60 गीगाहर्ट्ज पर कैप किए गए दो मिड-कोर और 2.91 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला एक प्राइम कोर है।
मिल सकती है 8GB रैम और एक्सीनॉस 1580 चिप
कथित सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE को लगभग 7.49GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है, जिसे लॉन्च होने पर बेस मॉडल में 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को Android 15 चलाने के लिए लिस्ट किया गया है और इसमें "s5e8855" वाला मदरबोर्ड है। पिछले लीक से पुष्टि होती है कि यह Exynos 1580 चिप हो सकता है, जो कि सैमसंग द्वारा अक्टूबर 2024 में Exynos 1480 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया 4 एनएम प्रोसेसर है।
परफॉर्मेंस में पिछले मॉडल से 32 फीसदी तेज
कथित टैबलेट के बेंचमार्क स्कोर से हमें अंदाजा हो जाता है कि परफॉर्मेंस के मामले में हैंडसेट से क्या उम्मीद की जा सकती है। Android AArch64 के लिए गीकबेंच 6.4.0 में, इसे क्रमशः 1,349 और 3,882 सिंगल और मल्टी-कोर स्कोर मिले। तुलना के लिए बता दें कि, मौजूदा गैलेक्सी टैब S9 FE का सिंगल-कोर में लगभग 1,013 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,944 स्कोर है। इसका मतलब है कि अपकमिंग टैब की परफॉर्मेंस में लगभग 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में डिटेल विवरण अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, सैमसंग अपने स्टैंडर्ड टैबलेट मॉडल के साथ वार्षिक रिलीज साइकिल का सख्ती से पालन नहीं किया है। गैलेक्सी टैब S9 सीरीज जुलाई 2023 में और इसके सक्सेसर सितंबर 2024 में लॉन्च हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।