5200mAh बैटरी वाला दुनिया का सबसे पतला फोन, इसमें 50MP के दो रियर कैमरे, 45W फास्ट चार्जिंग भी
Tecno Spark Slim: टेक्नो अपने लेटेस्ट कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन स्पार्क स्लिम को MWC 2025 (3-6 मार्च) में शोकेस करने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि यह 5200mAh बैटरी वाला दुनिया का सबसे पतला फोन है और इसकी मोटाई केवल 5.75 एमएम है।

Tecno Spark Slim: टेक्नो अपने लेटेस्ट कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन स्पार्क स्लिम को MWC 2025 (3-6 मार्च) में शोकेस करने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि यह 5200mAh बैटरी वाला दुनिया का सबसे पतला फोन है और इसकी मोटाई केवल 5.75 एमएम है। फोन में 50 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे हैं। पतला होने के बावजूद फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन अगले सप्ताह बार्सिलोना में कंपनी के बूथ पर हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस के लिए उपलब्ध होगा।

फोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
स्पार्क स्लिम में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1224 पिक्सेल (1.5K) और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन की मैक्सिमम ब्राइटनेस 4500 निट्स तक पहुंचती है, जो तेज धूप या आउटडोर कंडीशन में भी अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करती है। टेक्नो ने फोन को बनाने में रीसाइकिल किए गए एल्युमीनियम और स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है। मजबूत होने के साथ यह फोन लाइटवेट भी है।

फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट
अपने अल्ट्रा-थिन डिजाइन के बावजूद, फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी है। कहा जा रहा है कि फोन का पावर देने के लिए इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, हालांकि चिपसेट की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फोटोग्राफी के लिए, स्पार्क स्लिम में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो कैमरे 50 मेगापिक्सेल के होंगे। हाई क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।