नया रीचार्ज प्लान! पूरे 6 महीने तक डेली डाटा और कॉलिंग, महीने का खर्च केवल 125 रुपये this recharge plan is offering 180 days validity daily data and free calling for just 125 rupees per month, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this recharge plan is offering 180 days validity daily data and free calling for just 125 rupees per month

नया रीचार्ज प्लान! पूरे 6 महीने तक डेली डाटा और कॉलिंग, महीने का खर्च केवल 125 रुपये

BSNL की ओर से एक नया रीचार्ज प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है और यह 125 रुपये प्रतिमाह जितने खर्च में ढेरों फायदे देता है। प्लान 1GB डेली डाटा और फ्री कॉलिंग दे रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
नया रीचार्ज प्लान! पूरे 6 महीने तक डेली डाटा और कॉलिंग, महीने का खर्च केवल 125 रुपये

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। अब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया रीचार्ज टैरिफ इंट्रोड्यूस किया है, जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी का फायदा दे रहा है। इस नए प्लान की कीमत 750 रुपये रखी गई है और यह 6 महीने की वैलिडिटी तक ढेरों फायदे देता है। हालांकि, इसका फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा।

नए प्लान को GP-2 कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया है। अगर आप नहीं जानते कि GP-2 कस्टमर कौन होते हैं, तो ये ऐसे सब्सक्राइबर्स हैं जिन्होंने मौजूदा प्लान खत्म होने के बावजूद 7 दिनों से ज्यादा तक रीचार्ज नहीं करवाया है। पहले 7 दिन बीतने के बाद 165 दिन बीतने तक सब्सक्राइबर्स GP-2 कस्टमर्स के तौर पर गिने जाते हैं। यह प्लान बेहद अफॉर्डेबल है और ढेरों बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:एक रीचार्ज में 12 OTT एकदम FREE, ये रहे 28 दिनों की वैलिडिटी वाले धांसू प्लान्स

BSNL का 750 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

नए 750 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे 180 दिनों की सर्विस वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान के साथ 1GB डेली डाटा का फायदा मिलता है और कुल 180GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं। ठीक इसी तर्ज पर सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है।

प्लान में महीने का खर्च 125 रुपये के करीब आता है, जो डेली डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग वाले प्लान के हिसाब से बहुत अच्छी वैल्यू ऑफर करता है। अन्य टेलिकॉम कंपनियां अपने GP-कस्टमर्स को अलग से ऐसे प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प नहीं देतीं लेकिन BSNL ऐसा कर रहा है। दरअसल, कंपनी ऐसे प्लान्स के साथ अपने मौजूदा सब्सक्राइबर बेस को बरकरार रखना चाहती है।

ये भी पढ़ें:होली पर खास ऑफर! इस प्लान से रीचार्ज करने पर 29 दिन के लिए बेनिफिट्स FREE

बता दें, अन्य सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले BSNL के प्लान सबसे सस्ते हैं। ऐसे में अगर आपको सेकेंडरी सिम ऐक्टिव रखना है तो BSNL अच्छा विकल्प बन सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।