कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक
Meerut News - बागपत के किरठल में आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजेश तोमर कुश्ती एकेडमी के 6 पहलवानों ने पदक जीते। लीजा तोमर ने 59 किग्रा में स्वर्ण, विनय तोमर ने 67 किग्रा में रजत और विशाल तोमर...

बागपत के किरठल में आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजेश तोमर कुश्ती एकेडमी के 6 पहलवानों ने पदक हासिल किए। एकेडमी की लीजा तोमर ने 59 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। विनय तोमर ने ग्रीको रोमन वर्ग में 67 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। विशाल तोमर ने 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। साक्षी ने 68 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। दीपकाली ने 59 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। स्वाति तोमर ने भी कास्य पदक जीता। लीजा तोमर ने स्वर्ण पदक के साथ ही राजस्थान में ही 20 अप्रैल से होने वाले नेशनल कुश्ती के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।