jamnagar fighter plane crash one pilot dead other admitted indian air force court of inquiry एक पायलट की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज; जामनगर प्लेन क्रैश पर वायुसेना ने क्या कहा, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़jamnagar fighter plane crash one pilot dead other admitted indian air force court of inquiry

एक पायलट की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज; जामनगर प्लेन क्रैश पर वायुसेना ने क्या कहा

गुजरात में जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू जेट विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जामनगर। एएनआईThu, 3 April 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
एक पायलट की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज; जामनगर प्लेन क्रैश पर वायुसेना ने क्या कहा

गुजरात में जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू जेट विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर वायुसेना का कहना है कि हमें पायलट की मौत का गहरा दुख है और शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

हादसे को लेकर भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, "जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा IAF जगुआर का टू-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान से बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान एयरफील्ड और स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दुर्भाग्य से, एक पायलट की चोटों के कारण मौत हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। IAF को पायलट की मौत पर गहरा दुख है और वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।"

जामनगर से 12 किलोमीटर दूर हुआ था हादसा

जिला पुलिस सुपरिटेंडेंट प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना के कारण नीचे जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का भी पता नहीं चला है। देलू ने कहा, ‘‘दुर्घटना से पहले एक पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।’’

एसपी ने बताया कि घायल पायलट को शहर के सरकारी जीजी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद जिलाधिकारी केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमनकर्मियों ने बुझा दिया। ठक्कर ने कहा, ‘‘हमने घायल पायलट को तुरंत जीजी अस्पताल पहुंचाया। विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।