bill of vacant house came to 1 lakh, Electricity Department told truth on Kangana Ranaut claim खाली घर का बिजली बिल 1 लाख रुपए आया; कंगना के दावे पर विद्युत विभाग ने बिल जारी कर बताया सच, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़bill of vacant house came to 1 lakh, Electricity Department told truth on Kangana Ranaut claim

खाली घर का बिजली बिल 1 लाख रुपए आया; कंगना के दावे पर विद्युत विभाग ने बिल जारी कर बताया सच

  • कंगना रनौत के बिजली बिल पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरें सभी के लिए समान हैं। मीडिया में बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने से समाधान नहीं निकलता।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिमला, हिमाचल प्रदेशWed, 9 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
खाली घर का बिजली बिल 1 लाख रुपए आया; कंगना के दावे पर विद्युत विभाग ने बिल जारी कर बताया सच

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में राज्य के विद्युत विभाग पर गलत बिजली बिल भेजने का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके खाली घर का बिजली बिल 1 लाख रुपए आया है। जिसके बाद अब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने इस बारे में मीडिया में चल रही खबरों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। बोर्ड ने बुधवार को सफाई देते हुए बताया कि कंगना रनौत के नाम पर मनाली विद्युत उप-मंडल के तहत सिमसा गांव में घरेलू बिजली कनेक्शन दर्ज है, और इस कनेक्शन से संबंधित बिजली बिल को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं में कोई सच्चाई नहीं है।

बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनके आवास का मौजूदा बिजली बिल दो महीनों यानी जनवरी और फरवरी 2025 की विद्युत खपत का है, जिसकी कुल राशि 90,384 रुपए है। विभाग के अनुसार इसे एक महीने का बिल बताना तथ्यात्मक रूप से गलत है। साथ ही विभाग का कहना है कि कंगना द्वारा 22 मार्च 2025 को प्राप्त इस बिल में उनके पहले के लंबित भुगतान 32,287 रुपए भी शामिल हैं जिससे कुल बिल की राशि 90 हजार रुपए से अधिक हो गई।

बोर्ड ने यह भी बताया कि कंगना रनौत के इस घर का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो कि एक सामान्य घरेलू कनेक्शन से लगभग 1500 प्रतिशत अधिक है। इससे स्पष्ट होता है कि उनके आवास पर औसतन बहुत अधिक विद्युत खपत हो रही है।

बिजली बोर्ड ने कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक की अवधि में 82,061 रुपए का बिजली बिल बना था जिसका भुगतान कंगना ने 16 जनवरी 2025 को किया। इसी तरह दिसंबर महीने में 6,000 यूनिट की खपत के चलते करीब 31,367 रुपए और फरवरी महीने में 9,000 यूनिट खपत के कारण 58,096 रुपए का बिल बना, जिसमें विलंब शुल्क भी शामिल रहा।

बोर्ड की तरफ से कहा गया कि जनवरी और फरवरी 2025 के बिलों का भुगतान 28 मार्च को किया गया। इन दो महीनों में कुल 14,000 यूनिट की खपत दर्ज की गई जो एक सामान्य आवास की तुलना में कई गुना अधिक है।

बोर्ड ने यह भी बताया कि कंगना रनौत को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी का लाभ भी मिल रहा है। फरवरी माह के बिल में उन्हें 700 रुपये की सब्सिडी दी गई थी। बिजली बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान करने की अपील करते हुए कहा कि समय पर भुगतान करने से उपभोक्ताओं को न केवल अतिरिक्त शुल्क से राहत मिलती है, बल्कि बोर्ड के कर्मचारियों के कार्य में भी सुविधा होती है।

KANGANA RANAUT ELECTRICITY BILL

बता दें कि कंगना ने मंगलवार को एक बयान में राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था कि उनके मनाली स्थित घर का बिजली बिल एक लाख रुपए आया है, जबकि वो तो वहां पर रहती भी नहीं हैं।

उधर, कंगना रनौत द्वारा बिजली बिल को लेकर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में बिजली की दरें सभी उपभोक्ताओं के लिए समान हैं। कोई भी उपभोक्ता अगर बिजली बिल में गड़बड़ी पाता है तो वह बिजली विभाग में जाकर इसकी जांच करवा सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया में बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने से कोई समाधान नहीं निकलता।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।