हिमाचल में आसमान से बरसी आफत,बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों का कर दिया भारी नुकसान
- हिमाचल प्रदेश में बीती रात कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि व ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है वहीं शिमला, कुल्लू और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

हिमाचल प्रदेश में बीती रात कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि व ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है वहीं शिमला, कुल्लू और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऊपरी शिमला के बागवानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है और फलदार पेड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।
कई क्षेत्रों में बारिश और हिमपात
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल के हंसा में 8 सेंटीमीटर और केलंग में 2 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं पूह में 48 मिमी, सलूणी में 40 मिमी, कोठी में 35 मिमी, कल्पा में 34 मिमी, सांगला में 31 मिमी, रिकांगपिओ में 27 मिमी, बिलासपुर व मोरंग में 20 मिमी और मनाली, घागस व अग्घर में 18 मिमी बारिश हुई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ठंड एक बार फिर लौट आई है जबकि मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे गर्मी का असर कुछ हद तक कम हो गया है।
ओलावृष्टि से बागवानी को भारी नुकसान
शिमला जिले के ऊपरी इलाकों ठियोग, नारकंडा, जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू, चौपाल और रामपुर क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि ने सेब, प्लम, आड़ू और खुमानी की फसलों को गंभीर क्षति पहुंचाई है। इन इलाकों में अभी फलों के पेड़ फूलों और कली की अवस्था में हैं। ऐसे में ओलों की मार से उत्पादन पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है।
बागवानों ने जताई चिंता,मांगा राहत पैकेज
हिमाचल प्रदेश फल, सब्जी एवं फूल उत्पादक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ बागवान हरीश चौहान ने बताया कि ओलावृष्टि से इस बार बागवानी को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में गंभीरता दिखानी चाहिए और फसल आधारित बीमा योजना को मजबूत बनाना चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों और बागवानों को राहत मिल सके। चौहान ने यह भी सुझाव दिया कि हर साल की तरह नुकसान का आकलन करने में देरी न हो और समय रहते मुआवजा प्रदान किया जाए।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आज 21 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 22 अप्रैल को भी मौसम खराब रहने का अनुमान है, हालांकि इस दिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 23 अप्रैल को मौसम के साफ रहने की उम्मीद है जबकि 24 से 27 अप्रैल के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में दोबारा बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि में हालांकि किसी तरह का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
इस बीच राज्य में अचानक मौसम बदलने और बर्फबारी के चलते पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही पर असर पड़ा है। कुल्लू, मनाली, शिमला, नारकंडा और कल्पा में तापमान में गिरावट के कारण पर्यटक गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट : यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।