पहलगाम की तरह खूबसूरत है हिमाचल की यह घाटी, हमले के बाद अचानक होने लगी चर्चा
सैंज वैली(Sainj Valley) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में है। कुल्लू जिले के शांगढ़ को पहलगाम का दूसरा ऑप्शन कहा जा रहा है। इसी शांगढ़ में है ये सैंज घाटी।

गर फिरदौस बर रूहे ज़मीं अस्त हमीनस्तो,हमीनस्तो हमीनस्तो,हमीनस्त...कश्मीर की खूबसूरती के लिए अक्सर इस लाइन का जिक्र होता है,जिसका मतलब है अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं हैं,यहीं हैं,यहीं हैं,यहीं... उसी कश्मीर की वादियों के बीच 22 अप्रैल को जो हुआ,वह कहीं से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जन्नत को जहन्नुम बनाने का गंदा खेल पड़ोसी मुल्क से आए आतंकियों ने खेला जिन्हें और उनके आकाओं को पता है कि क्या होगा। अनंतनाग के पहलगाम के बैसरन वैली में हुए इस आतंकी घटना के जख्म हर भारतीय के सीने में हरे हैं। इस बीच एक और घाटी की चर्चा जोर पकड़ रही है। पहलगाम में टूरिस्टों की घटती संख्या और टेंशन के माहौल में हिमाचल प्रदेश के शानगढ़ में स्थित सैंज घाटी का जिक्र खूब हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसे पहलगाम सरीखा या उससे ज्यादा खूबसूरत बताया जा रहा है और कई लोग तो देश के लोगों को यहां अपने सुकून के पल बिताने की दावत दे रहे हैं।
कहां है सैंज वैली?
सैंज वैली (Sainj Valley) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में है। कुल्लू जिले के शांगढ़ को पहलगाम का दूसरा ऑप्शन कहा जा रहा है। इसी शांगढ़ में है ये सैंज घाटी। देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरे अपने विशाल और हरे-भरे घास के मैदानों के लिए जाना जाने वाला शांगढ़,मनाली या कसोल जैसे लोकप्रिय स्थानों की तुलना में एक शांत और अपेक्षाकृत कम भीड़भाड़ वाला पर्यटन स्थल है।
सैंज घाटी में है अनोखा जंगल
सैंज घाटी में एक अनोखा जंगल भी है। इस जंगल को रिंगु नाग देवता का जंगल कहते हैं। इस जंगल में आम लोगों का जाना पूरी तरह से मना है। यहां के लोगों का मानना है कि अगर कोई देवता की इजाजत के बिना इस जंगल में जाता है,तो उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है। लगभग 100 बीघा में फैला हुआ यह पवित्र जंगल सैंज घाटी से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है। इस इलाके में न तो वन विभाग के नियम चलते हैं और न ही सरकार के। यहाँ पर सिर्फ देवता के कहे अनुसार ही सब कुछ होता है।
कैसे पहुंचेंगे सैंज घाटी?
सैंज घाटी की जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं,उसके बाद इसे पहलगाम की बैसरन घाटी का क्लोन कहा जा सकता है। दिखने में पहलगाम की तरह इस जगह तक पहुंचने के लिए आप ट्रेन,बस और फ्लाइट का सहारा ले सकते हैं जो आपको इसके और करीब ले जाएगा। सैंज वैली के निकट है भुंतर एयरपोर्ट। 50 किलोमीटर ही दूर इस एयरपोर्ट से बाहर आकर आप टैक्सी की मदद से सैंज वैली पहुंच जाएंगे। रोड के रास्ते आप बस या अपने निजी वाहन से आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रेन से आ रहे हैं तो नजदीकी स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है।
बता दें कि पहलगाम की घटना के बाद से काफी मात्रा में टूरिस्ट इस जगह जाने से मना कर रहे हैं। कई लोग अपनी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। ऐसे में अब हिमाचल का शांगढ़ और उससे जुड़ी सैंज वैली की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।