हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी लैंडस्लाइड, 6 लोगों की मौत; पांच घायल
- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण लैंडस्लाइड होने की खबर है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण लैंडस्लाइड होने की खबर है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं। घटना कुल्लू के मणिकरण गुरुद्वारा पार्किंग के पास की बताई जा रही है। यहां लैंडस्लाइड की वजह से पेड़ उखड़ने के चलते 6 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कुल्लू के एडीएम अश्वनी कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू के मणिकरण गुरुद्वारा पार्किंग के पास पेड़ उखड़ने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस और जिला प्रशासन की बचाव टीमों ने पांच घायलों को जरी के स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जिन 6 लोगों की मौत हुई उनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है। कुछ लोग सड़क के किनारे बैठे हुए थे तभी पेड़ गिरा और लोग उसके नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि जब भुस्खलन हुआ तो पेड़ भी मलबे के साथ गिर गया।
कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ने बताया कि जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें से दो स्थानीय और 4 बाहर से थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा ऊंचाई से खोखला पेड़ गिरने की वजह से हुआ है। इसकी चपेट में वहां मौजूद रेहड़ी वाले और अन्य कुछ लोग आए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल एडीएम, एसडीएम और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।