Shimla private hotel massive fire breaks out Maharashtra tourist burnt to death, 2 people injured Shimla Hotel Fire : शिमला के निजी होटल में लगी आग, महाराष्ट्र के पर्यटक की जलकर मौत, 2 झुलसे, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Shimla private hotel massive fire breaks out Maharashtra tourist burnt to death, 2 people injured

Shimla Hotel Fire : शिमला के निजी होटल में लगी आग, महाराष्ट्र के पर्यटक की जलकर मौत, 2 झुलसे

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में महाराष्ट्र से आए एक 24 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी झुलस गए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 1 March 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
Shimla Hotel Fire : शिमला के निजी होटल में लगी आग, महाराष्ट्र के पर्यटक की जलकर मौत, 2 झुलसे

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल (बेड एंड ब्रेकफास्ट) में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में महाराष्ट्र से आए एक 24 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी झुलस गए। इस अग्निकांड में होटल के तीन कमरे जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए मामला दर्ज किया है।

रात में अचानक भड़की आग, मचा हड़कंप

यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कच्चीघाटी स्थित रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) होटल में हुआ। होटल में ठहरे महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों में से एक की इस आग में जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। मृतक की पहचान रितेश पुडाले (24) निवासी कोरेगांव, जिला सांगली, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। उसके दो अन्य साथी आशीष और अवधूत पाटिल, जो महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं, आग लगने के बाद जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन वो भी झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला में भर्ती कराया गया है।

कमरे में सो रहे थे तीनों पर्यटक, अचानक लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों दोस्त शुक्रवार को शिमला घूमने आए थे और कच्चीघाटी स्थित रामा बी एंड बी होटल में कमरा नंबर 106 बुक कर ठहरे थे। रात करीब 11 बजे जब तीनों कमरे में सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई। कमरे में धुआं भरने और आग की लपटें उठने पर अफरा-तफरी मच गई। आशीष और अवधूत किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन रितेश आग की चपेट में आ गया और अंदर ही फंस गया। दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। यह निजी होटल शहर के बालूगंज थाना अंतर्गत शिमला-कालका नेशनल हाइवे के पास स्थित है।

दमकल विभाग ने घंटों मशक्कत कर आग पर पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही बालूगंज अग्निशमन केंद्र से चार दमकल वाहन और अन्य केंद्रों से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल के अन्य कमरों में ठहरे पर्यटक सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। होटल के तीन कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, होटल मालिक की लापरवाही उजागर

इस मामले में शिकायत के आधार पर बालूगंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 व 106 के तहत मामला दर्ज किया है। अग्निकांड में झुलसे महाराष्ट्र निवासी आशीष ने शिकायत में कहा है कि होटल मालिक मनोज शर्मा निवासी कच्चीघाटी शिमला की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है।

पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा

इस बीच शिमला पुलिस ने मृतक रितेश पुडाले के परिजनों को सूचना दे दी है। शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार को आईजीएमसी अस्पताल में कराया जाएगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। झुलसे हुए दोनों पर्यटकों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतक युवक एक निजी कम्पनी में नौकरी करता था।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। होटल में सुरक्षा मानकों और प्रभावी अग्निशमन प्रणाली को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस होटल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम विस्तृत जांच के बाद ही इस अग्निकांड की वजह सामने आएगी।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।