canada police demanding money from hindu groups for protection says report कनाडा में हिन्दुओं से फिर ज्यादती, सुरक्षा के बदले पुलिस मांग रही ‘हफ्ता’, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़canada police demanding money from hindu groups for protection says report

कनाडा में हिन्दुओं से फिर ज्यादती, सुरक्षा के बदले पुलिस मांग रही ‘हफ्ता’

  • खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की धमकी के मद्देनजर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा करके हाई अलर्ट कर दिया गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा में हिन्दुओं से फिर ज्यादती, सुरक्षा के बदले पुलिस मांग रही ‘हफ्ता’

कनाडा में अब पुलिस भी हिन्दू समुदाय पर दबाव डालती नजर आ रही है। खबर है कि कनाडा में हिन्दू समूहों से सुरक्षा देने के बदले में धन मांगा जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है, जब खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। वहीं, खालिस्तान समर्थक कथित तौर पर धमकियां दे रहे हैं।

न्यूज18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पील पुलिस ने कथित तौर पर हिन्दू समुदाय को सुरक्षा देने के लिए 70 हजार डॉलर की मांग की है, जिससे हिन्दू संगठन खासे नाराज हैं। कनाडा में हिन्दू संगठनों ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सरकार पर अधिकार के हनन के आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के हिन्दू समूहों का कहना है, 'हम भी टैक्स दे रहे हैं, फिर ये भेदभाव क्यों। पील पुलिस हमारे मुद्दों को सुलझाने के बजाए बेकार का दबाव डाल रही है।'

रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि ऐसे काफी समय से चल रहा है, क्योंकि प्रशासन पर खालिस्तानी समूहों की तरफ से हिन्दुओं के कार्यक्रम रद्द कराने का दबाव है। चैनल से बातचीत में सूत्रों ने कहा, 'ट्रूडो सरकार खालिस्तानू समूहों और पूर्व सहयोगी जगमीनत सिंह को मजबूर करने के लिए फाइनेंस बिल को लेकर काफी दबाव में है।' उन्होंने कहा, 'दुनिया में यह पहली बार है, जब स्थानीय पुलिस अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए धन की मांग कर रही है।'

अयोध्या मंदिर पर हमले की धमकी

खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की धमकी के मद्देनजर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा करके हाई अलर्ट कर दिया गया है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने आगामी 16 और 17 नवम्बर को हमले की धमकी देने वाले ताजा आडियो संदेश के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।