Elon Musk said his life is in danger They want to kill me and hurt tesla वह मुझे मार देना चाहते हैं क्योंकि.., एलन मस्क ने अपनी जान को बताया खतरा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk said his life is in danger They want to kill me and hurt tesla

वह मुझे मार देना चाहते हैं क्योंकि.., एलन मस्क ने अपनी जान को बताया खतरा

  • Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद साथी एलन मस्क का कहना है कि दक्षता विभाग के तहत काम करके लोगों की धोखाधड़ी को उजागर करने से उनके दुश्मन बढ़ गये हैं। ऐसे लोग उनके मिलकर मार देना चाहते हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
वह मुझे मार देना चाहते हैं क्योंकि.., एलन मस्क ने अपनी जान को बताया खतरा

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अरबपति व्यापारी एलन मस्क को अमेरिकी प्रशासन में एक अहम जिम्मेदारी मिली है। ट्रंप ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करके अपनी महत्वाकांक्षी योजना डोगे की जिम्मेदारी सौंपी है। एलन मस्क भी अपनी इस जिम्मेदारी को काफी समय दे रहे हैं और अच्छे से निभा रहे हैं। मस्क के नेतृत्व में अब तक दक्षता विभाग हजारों सरकारी कर्मचारियों को काम से निकाल चुका है। अब ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को लगता है कि उनके इन कदमों से उनसे नफरत करने वाले लोग आपस में मिल गए हैं और उन्हें जान से मार देना चाहते हैं।

फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,"जब आप लोगों की धोखाधड़ी को पकड़ लेते हैं या धोखाधड़ी से बनाई गई संपत्ति को छीन लेते हैं तो वह लोग इससे बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ऐसे में वह उस शख्स को मार देना चाहते हैं जो उनकी धोखाधड़ी को रोक रहा है। इस मामले में वह शख्स मैं हूं।

मस्क ने कहा कि वह लोग टेस्ला को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि हम प्रशासन के अंदर इस भयानक बर्बादी और भ्रष्टाचार को रोक रहे हैं। मुझे लगता है कि वे बुरे लोग हैं और बुरे लोग बुरा काम करते ही हैं।

ये भी पढ़ें:ग्रोक के गाली देने से हरकत में सरकार, एलन मस्क के X से साधा संपर्क; जांच शुरू
ये भी पढ़ें:टेस्ला पर ताबड़तोड़ हमले; मस्क ने बताया पागलपन, लोग कह रहे जो करोगे वो भरोगे

दुनिया के सबसे अमीर इंसान ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन में धोखाधड़ी इतनी ज्यादा है कि यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 2 ट्रिलियन से अधिक वार्षिक घाटा दे रही है। अगर ऐसा ही चलता रहता है तो वह दिन भी दूर नहीं था जब अमेरिका दिवालियापन की तरफ बढ गया होता। मस्क ने कहा कि इस बात को अगर आप सीधे तौर पर समझे तो यह केवल ऐसा है कि एक देश और व्यक्ति में ज्यादा अंतर नहीं है अगर आप बहुत अधिक खर्च करते हैं या बुद्धिमानी से खर्च नहीं करते हैं तो जैसे एक व्यक्ति दिवालिया हो जाता है वैसे ही एक देश भी दिवालिया हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।