टेस्ला कारों पर ताबड़तोड़ हमले; मस्क ने बताया पागलपन, लोग कह रहे जो करोगे वो भरोगे
- एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कई गाड़ियों को लॉस वेगास में आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक यह एक टार्गेटेड हमला था और इसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अमेरिका में बीते दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की टेस्ला कारों को निशाना बनाने के कई मामले सामने आए हैं। मस्क ने जब से अमेरिकी सरकार में DOGE सलाहकार का पद संभाला है तब से टेस्ला कारों पर कई टार्गेटेड हमले हुए हैं। इस बीच मंगलवार को लॉस वेगास से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें कई टेस्ला कारें धू-धू कर जलती हुई नजर आ रही हैं। लॉस एंजिल्स पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास काले कपड़े पहने एक शख्स को कई टेस्ला कारों को आग लगाते देखा गया।
पुलिस के मुताबिक यह एक लक्षित हमला था। पुलिस ने बताया, "यह टेस्ला के खिलाफ एक लक्षित हमला था।" लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ डोरी कोरेन ने NBC को बताया, "संदिग्ध ने हमले को अंजाम देने के लिए मोलोटोव कॉकटेल और बंदूक का इस्तेमाल किया। इस हमले में टेस्ला की कम से कम पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। दो आग की भेंट चढ़ गए।”
मस्क ने बताया पागलपन
नेवाडा राज्य की पूर्व सीनेटर एलिजाबेथ हेलगेलियन ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह घटना भयानक है। उन्होंने लिखा, "आज सुबह मेरे शहर लास वेगास में हमला हुआ है। कई टेस्ला कार आग में राख हो गए! यह भयानक है इसे तुरंत रोकना चाहिए!!!!" वहीं एलन मस्क ने इस घटना को पागलपन करार दिया है। मस्क ने सोशल मोडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “हिंसा का यह स्तर पागलपन भरा है और यह बेहद गलत है। टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाती है और उसने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके लिए ये बुरे हमले किए जाएं।”
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग
टेस्ला और मस्क के खिलाफ इन हमलों को लेकर ज्यादातर लोग मस्क के प्रति संवेदनाएं जताते दिखे। एक शख्स ने लिखा, "किसी की जान जाने से पहले यह सब बंद होना चाहिए।" हालांकि कुछ लोग मस्क से खफा भी दिखे। एक शख्स ने लिखा, “आप भविष्य को पढ़ने में बहुत अच्छे हैं। आपने यह नहीं देखा?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह आपके कामों के परिणाम हैं। अपनी गलतियों को मान लीजिए।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।