ASRB Recruitment 2025 NET ARS STO SMS for 582 posts apply now at asrb.org.in sarkari naukri ASRB Recruitment 2025: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने 550+ पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़ASRB Recruitment 2025 NET ARS STO SMS for 582 posts apply now at asrb.org.in sarkari naukri

ASRB Recruitment 2025: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने 550+ पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

ASRB Recruitment 2025: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने एनईटी (NET), एआरएस (ARS), एसएमएस (SMS) और एसटीओ (STO) परीक्षा के लिए 582 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
ASRB Recruitment 2025: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने 550+ पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

ASRB Recruitment 2025 Apply Online: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने एनईटी (NET), एआरएस (ARS), एसएमएस (SMS) और एसटीओ (STO) परीक्षा के लिए 582 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 582 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स-

1. एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस (ARS)- 458 पद

2. सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS)- 41 पद

3. सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO)- 83 पद

शैक्षणिक योग्यता-

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त की होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:ग्रेजुएट्स के लिए बंपर पदों पर निकली सरकारी नौकरी, देखें आज की टॉप 5 जॉब्स
ये भी पढ़ें:बिहार में निकली छप्पर फाड़कर भर्तियां, जानें 18992 पदों का हिसाब किताब

आयु सीमा-

1. एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस (ARS) पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 32 वर्ष नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

2. सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) और सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO) उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 35 वर्ष नहीं होनी चाहिए।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ASRB Recruitment 2025 Apply Online Link

ASRB Recruitment 2025 Notification LInk

आवेदन शुल्क-

अनारक्षित (NET के लिए)- 1000 रुपये

अनारक्षित (ARS/SMS/STO)- 1000 रुपये

अनारक्षित (NET के साथ ARS/SMS/STO के लिए)- 2000 रुपये

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी (NET के लिए) - 500 रुपये

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी (ARS/SMS/STO)- 800 रुपये

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी (NET के साथ ARS/SMS/STO के लिए)- 1300 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/ ट्रांसजेंडर (NET के लिए) - 250 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/ ट्रांसजेंडर (NET के साथ ARS/SMS/STO के लिए)- 250 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/ ट्रांसजेंडर (ARS/SMS/STO)- निःशुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , एमपी बोर्ड रिजल्ट , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|