mira Rajput tells she deleted her facebook just after wedding with shahid Kapoor she got 3000 friend requests शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत ने डिलीट किया था फेसबुक अकाउंट, बताया किस बात का था डर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmira Rajput tells she deleted her facebook just after wedding with shahid Kapoor she got 3000 friend requests

शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत ने डिलीट किया था फेसबुक अकाउंट, बताया किस बात का था डर

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने उनसे 14 साल छोटी हैं। जब दोनों की शादी हुई तो शाहिद 34 और मीरा 20 की थीं। आम लड़की से अचानक सिलेब्रिटी की वाइफ बनना मीरा के लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि क्या दिक्कतें आईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
शाहिद कपूर से शादी के बाद मीरा राजपूत ने डिलीट किया था फेसबुक अकाउंट, बताया किस बात का था डर

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा का बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है। हालांकि अब वह बॉलीवुड वाइफ बन चुकी हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान मीरा ने बताया कि शादी की शुरुआत में उन्हें किस तरह के चैलेंजेज का सामना करना पड़ा था। मीरा को अचानक लाइमलाइट मिलने लगा। फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट्स से भर गया तो वह डर गई थीं। उन्होंने अपना फेसबुक ही डिलीट कर दिया था।

फ्रेंड रिक्वेस्ट देख डर गईं मीरा

मीरा राजपूत मोमेंट्स ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट में थीं। उन्होंने बताया कि शादी के वक्त वह महज 20 साल की थीं। अचानक इतनी लाइमलाइट मिलने लगी। मीरा ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने सबसे पहले क्या किया। वह बताती हैं, 'मेरे पास अचानक से 3000 फ्रेंड रिक्वेस्ट गईं। उस वक्त 3000 ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया है। मैं डर गई कि कोई मेरा अकाउंट न हैक कर ले और मेरी तब की फोटोज देख ले जब मैं 15 साल की थी या किसी पार्टी में थी और मेरे कपड़ों से मुझे जज करे।'

दोस्तों की आती थी याद

मीरा कपूर ने यह भी बताया कि वह दिल्ली की लड़की से बॉलीवुड एक्टर की वाइफ बन गईं। उनके लिए अडजस्ट करना आसान नहीं था। उन्हें शहर बदलना था और एक पब्लिक फिगर की बीवी वाली जिंदगी जीनी थी। मीरा ने बताया कि लोगों को भले ही उनकी जिंदगी परीकथा जैसी लगती हो लेकिन वह अकेली हो गई थीं। उन्हें अपने दोस्तों को देखकर लगता था कि काश वह भी वो सब कर पातीं जो उनके दोस्त कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।