No more 1971 Liberation War Bangabandhu in pledges at schools colleges in Bangladesh बांग्लादेश के स्कूलों और कॉलेजों की प्रतिज्ञा से हटा 1971 के युद्ध का जिक्र, सेक्युलर शब्द भी गायब, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़No more 1971 Liberation War Bangabandhu in pledges at schools colleges in Bangladesh

बांग्लादेश के स्कूलों और कॉलेजों की प्रतिज्ञा से हटा 1971 के युद्ध का जिक्र, सेक्युलर शब्द भी गायब

यह निर्णय 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद लिया गया है, जिसके बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाThu, 22 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश के स्कूलों और कॉलेजों की प्रतिज्ञा से हटा 1971 के युद्ध का जिक्र, सेक्युलर शब्द भी गायब

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा कॉलेजों में हर सुबह होने वाली प्रार्थना सभा में ली जाने वाली प्रतिज्ञा से 1971 के मुक्ति संग्राम और राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का जिक्र हटा दिया है। इसके साथ ही सेक्युलर यानी 'धर्मनिरपेक्ष आदर्शों' से जुड़े शब्द भी अब नई प्रतिज्ञा से नदारद हैं।

यह फैसला अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद लिया गया है। बुधवार को शिक्षा मंत्रालय के माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्रभाग की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रतिज्ञा में भी इसी प्रकार का संशोधन किया गया था। शिक्षा मंत्रालय की उपसचिव रहीमा अख्तर द्वारा दिए गए इस निर्देश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को संशोधित प्रतिज्ञा लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नई प्रतिज्ञा कुछ इस प्रकार है- "मैं लोगों की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा, देश के प्रति वफादार रहूंगा, इसके एकता और अखंडता की रक्षा करूंगा, अन्याय और भ्रष्टाचार न करूंगा, न ही उसे सहन करूंगा। हे सर्वशक्तिमान सृष्टिकर्ता, मुझे शक्ति दो ताकि मैं बांग्लादेश की सेवा कर सकूं और इसे एक आदर्श, समानता-आधारित और सशक्त राष्ट्र बना सकूं। आमीन।" (यह बांग्ला का हिंदी अनुवाद है।)

यह वही प्रतिज्ञा है जो 2021 के अंत तक इस्तेमाल में थी। 2013 से पहले इसमें "अन्याय और भ्रष्टाचार" से जुड़ी अंतिम पंक्ति भी नहीं थी। यह पंक्ति भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (एसीसी) की सिफारिश के बाद जोड़ी गई थी।

ज्ञात हो कि 28 दिसंबर 2021 को आवामी लीग सरकार ने प्रतिज्ञा में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए इसमें बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम और बंगबंधु के नेतृत्व को शामिल किया था। 2021 में लागू की गई पुरानी प्रतिज्ञा इस प्रकार थी: "बांग्लादेश ने पाकिस्तानी शासकों के शोषण और वंचना के विरुद्ध राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में एक खूनी संघर्ष के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त की। बंगाली राष्ट्र ने दुनिया के सामने अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की। मैं शपथ लेता हूं कि शहीदों के खून को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। मैं अपने देश से प्रेम करूंगा और अपनी समस्त शक्ति को उसके लोगों के कल्याण में लगाऊंगा। बंगबंधु के आदर्शों से प्रेरित होकर, मैं एक समृद्ध, समावेशी और धर्मनिरपेक्ष 'सोनार बांग्ला' के निर्माण में योगदान दूंगा। सर्वशक्तिमान मुझे शक्ति दें।"

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश जाने की तैयारी में थी ज्योति, चीन यात्रा पर भी शक
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में इमरजेंसी के हालात? यूनुस से टकराव के बीच आर्मी चीफ ने बुलाई बैठक
ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से बैकफुट पर बांग्लादेश, यूनुस सरकार बोली- बातचीत के सुलझाएंगे

हालिया बदलाव को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस शुरू हो गई है। कई शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं कि क्या इतिहास और आदर्शों को नई पीढ़ी से छुपाया जा रहा है? सरकार की ओर से अभी तक इस संशोधन के पीछे का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

बांग्लादेश में प्रतिज्ञा से मुक्ति संग्राम और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का उल्लेख हटाए जाने का भारत से भी गहरा संबंध है, क्योंकि भारत ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस ऐतिहासिक संघर्ष में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराया और एक नए स्वतंत्र राष्ट्र – बांग्लादेश – के निर्माण में सहयोग किया। बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बीच गहरी राजनीतिक समझदारी थी। ऐसे में जब बांग्लादेश की नई पीढ़ी को उस इतिहास से दूर किया जा रहा है, तो यह भारत-बांग्लादेश संबंधों की ऐतिहासिक नींव को कमजोर करने वाला कदम माना जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।