No Ukrainian or Russian strikes on energy sites from two days after talk with donald trump in Saudi arabia ट्रंप की प्लानिंग कर रही काम! रूस और यूक्रेन में एक मुद्दे पर सहमति, दो दिन से कोई हमला नहीं, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़No Ukrainian or Russian strikes on energy sites from two days after talk with donald trump in Saudi arabia

ट्रंप की प्लानिंग कर रही काम! रूस और यूक्रेन में एक मुद्दे पर सहमति, दो दिन से कोई हमला नहीं

  • यूक्रेन और रूस सीजफायर पर कब तक सहमत होंगे, यह अभी दूर की कौड़ी है, लेकिन सहमति के आसार नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले ट्रंप संग सऊदी अरब में मीटिंग के बाद से रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के ऊर्जा केंद्रों पर हमला नहीं किया है।

Gaurav Kala एएफपीThu, 27 March 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप की प्लानिंग कर रही काम! रूस और यूक्रेन में एक मुद्दे पर सहमति, दो दिन से कोई हमला नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद रूस और यूक्रेन में सहमति दिखने लगी है। गुरुवार को यूक्रेन के अधिकारी ने बयान में कहा कि दो दिन से हमने एक-दूसरे के किसी ऊर्जा ठिकानों पर हमला नहीं किया है। यह रोक उस समय आई जब वाइट हाउस ने सऊदी अरब में हुई वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति की घोषणा की। इस वार्ता का केंद्र बिंदु ऊर्जा अवसंरचना पर हमलों को रोकना था, जिस पर दोनों पक्ष अलग-अलग सहमत हुए।

वाइट हाउस के मुताबिक, यूक्रेनी और रूसी नेतृत्व ने इस बात पर सहमति जताई कि वे ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने के लिए उपायों को लागू करेंगे। एक वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी ने एएफपी को बताया कि 25 मार्च के बाद से रूस ने यूक्रेन की ऊर्जा सुविधाओं पर कोई हमला नहीं किया, इसलिए यूक्रेन ने भी जवाबी हमले नहीं किए।

25 मार्च से बड़े हमले नहीं

यूक्रेनी अधिकारी ने गुरुवार को रूसी ठिकानों का जिक्र करते हुए कहा, "25 मार्च के बाद से, हमने ऊर्जा क्षेत्र पर रूस के कोई प्रत्यक्ष हमले नहीं देखे हैं, इसलिए हमने भी उन पर हमला नहीं किया।" अमेरिका ने यह भी कहा था कि दोनों पक्षों ने काला सागर में हमले रोकने पर सहमति जताई है, हालांकि मास्को ने पहले अपने कृषि निर्यात पर लगे प्रतिबंधों में ढील की मांग की है।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन को एक और झटका, NATO गठबंधन ने अपना ही फैसला पलटा; लिया बड़ा यू-टर्न
ये भी पढ़ें:युद्धविराम की आड़ में पुतिन की नई चालबाजी, ट्रंप भी नरम; यूक्रेन गंवा रहा जमीन

18 से 25 मार्च तक रूस के आठ बड़े हमले

अधिकारी ने बताया कि रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा सुविधाओं पर तब भी हमले किए, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन कॉल में 30 दिनों के लिए ऐसे हमलों को रोकने पर सहमति जताई थी। अधिकारी ने बताया, "18 से 25 मार्च के बीच, यूक्रेनी ऊर्जा स्थलों पर आठ हमले हुए—दो बम और छह ड्रोन हमले।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।