भारत से तनाव के बीच हाफिज सईद को आजाद करेगा पाकिस्तान? लाहौर हाईकोर्ट में लगी याचिका
India Pakistan tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के हालात नाजुक मोड़ पर हैं। ऐसे में कथित तौर पर पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद हाफिज सईद और उसके गुर्गों ने लाहौर हाइकोर्ट में अपनी सजा को कम करने का अनुरोध किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव अपने चरम पर है। दोनों ही देश एक दूसरे के ऊपर रॉकेट्स, मिसाइल और ड्रोन्स के जरिए हमला कर चुके हैं। लेकिन इस युद्ध की सबसे बड़ी वजहों में से एक आतंकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में अपनी सजा कम करवाने की याचिका लगा रहा है। मुंबई 2008 हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तानी हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि आतंकी फंडिंग के मामले में उसकी सजा को पलट दिया जाए।
खूंखार आतंकी संगठ लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तानी सरकार ने 2019 में एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए जेल में डाल दिया था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक तब से अब तक पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में है। हालांकि, कई बार ऐसी खबरें आती रहती हैं कि उसे जेल में न रखकर किसी सुरक्षित जगह पर रखा गया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हाफिज सईद और जमात के कई लोगों ने लाहौर उच्च न्यायायल में अपनी सजा रद्द करने के लिए याचिका लगाई है। हाईकोर्ट द्वारा यह याचिका जस्टिस शाहबाज रिजवी और तारिक महमूद बाजवा की दो जजों की बेंच को सौंपी गई है। अब इस मामले की सुनवाई कब होगी इसको लेकर कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।
हाफिज सईद समेत उसके तमाम आतंकी साथियों का यह खेल भारत पाकिस्तान के बीच में जारी तनाव के बीच सामने आ रहा है। ऐसा में कई रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों का मानना है कि सईद और उसके साथियों को आजाद करवाने की कोशिश करने का फैसला पाकिस्तानी फौज की तरफ से हो सकता है कि क्योंकि अब पाकिस्तान सईद की मदद से पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क को फिर से एकजुट करने की कोशिश कर सकता है।
आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाफिज सईद के ऊपर 10 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा है। इसके बावजूद भी पाकिस्तान में वह खुलेआम घूमता था। हालांकि 2019 में ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाकिस्तान ने उसे गिरफ्तार करने का स्वांग रचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।