दुनिया के मुसलमान एकजुट हों; पाक संसद में फिलिस्तीन पर प्रस्ताव, कश्मीर पर भी खूब रोया
- पाकिस्तानी सांसद साहिबजादा मोहम्मद हामिद रजा ने कहा कि मुसलमान कौम के लिए दो मसले हैं, जो चिंताजनक हैं- फिलिस्तीन और कश्मीर। यही नहीं पाकिस्तानी संसद में हामिद रजा ने कहा कि जितना इजरायल इस हमले का दोषी है, उतने ही गुनहगार वे मुसलमान देश भी हैं, जो इस पर चुप हैं।

फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों को लेकर पाकिस्तान की संसद में प्रस्ताव पारित हुआ। सोमवार को नेशनल असेंबली में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित हुई, जिसमें इजरायल के हमलों की निंदा की गई। इसके अलावा कश्मीर का जिक्र भी डिबेट के दौरान हुआ। सांसद साहिबजादा मोहम्मद हामिद रजा ने कहा कि मुसलमान कौम के लिए दो मसले हैं, जो चिंताजनक हैं- फिलिस्तीन और कश्मीर। यही नहीं पाकिस्तानी संसद में हामिद रजा ने कहा कि जितना इजरायल इस हमले का दोषी है, उतने ही गुनहगार वे मुसलमान देश भी हैं, जो इस पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला इजरायल का नरसंहार तो होलोकास्ट से भी 10 गुना बड़ा अत्याचार हैं।
इस दौरान मुफ्ती तकी उस्मानी ने मुस्लिम देशों से इजराइल का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया। इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के कई शहरों में कई अमेरिकी ‘फास्ट-फूड’ रेस्तरां पर हमले किए थे, जिसके बाद मौलवी ने इस बात पर जोर दिया कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए। कानून मंत्री आजम नजीर तरार द्वारा संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में पेश किए गए प्रस्ताव को सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिला। प्रस्ताव में घरों, अस्पतालों, विद्यालयों और इबादत स्थलों सहित नागरिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाने की कड़ी निंदा की गई। प्रस्ताव में इजराइली बमबारी को बर्बर करार दिया गया। इस मौके पर पाकिस्तानी संसद के सदस्यों ने कहा कि जिस तरह से फिलिस्तीन पर अटैक हो रहे हैं, वह हमारे लिए डूब मरने वाली बात है।
प्रस्ताव में आरोप लगाया गया कि 18 मार्च को फिर से शुरू हुए इजराइली हमले में 1,600 निर्दोष फलस्तीनी मारे गए, जिससे गाजा में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 65,000 से अधिक हो गई है। सांसद हामिद रजा ने कहा कि सारे मुस्लिम देशों को एकजुट होना चाहिए। तभी यह मसला हल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम में उम्मा की एक अवधारणा है। लेकिन हम तो उस पर अमल ही नहीं कर रहे। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन की मीटिंग बुलाई जाए। मुस्लिम देश इजरायल को साफ चेतावनी दें कि गाजा में अत्याचार रुके और यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर पूरी दुनिया में जिहाद की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमान देश मिलकर जिहाद का ऐलान करें।
फिलिस्तीन और कश्मीर दो एजेंडे, जिन पर हम पीछे ही हटे
सांसद अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि कश्मीर और फिलिस्तीन दो एजेंडे हैं, जिस पर हमारे बुजुर्गों ने भी साफ स्टैंड लिया था। आज बदकिस्मती से ऐसी स्थिति है कि हम कश्मीर और फिलिस्तीन दोनों पर ही पीछे हट रहे हैं। सांसद ने कहा कि हम सभी एक दिन कब्र में जाना है। हमसे सवाल पूछा जाएगा कि जब कत्लेआम हो रहा था तो तुम लोग कहां थे। सांसदों ने यह भी अपील की कि हमारे पीएम को गाजा जाना चाहिए। उन्हें बेलारूस जैसे देशों का दौरा करने की बजाय फिलिस्तीन जाना चाहिए। वहां का बच्चा-बच्चा और बुजुर्ग, औरतें सब पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं। वे जानना चाहते हैं कि आखिर उनके बचाव के लिए हम क्या कर रहे हैं। एक सांसद ने तो यहां तक कहा कि कुल 80 लाख यहूदी हैं और इतने तो हमारे यहां मौलवी हैं। क्या उनकी दुआ कबूल नहीं हो रही है। यदि हर मौलवी की ही दुआ कबूल हो जाए तो इजरायल खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस दौरान एक शेर भी पढ़ा- कब अश्क बहाने से कटी है शब-ए-हिज्र, कब कोई बला सिर्फ दुआओं से टली है। उन्होंने मुसलमानों से इस जंग में उतरने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।