russia big attack in ukraine two killed power cuts amid US busy in making peace अमेरिका शांति कराने में जुटा, इस बीच रूस के हमले में गुल हुई यूक्रेन की बत्ती; दो की मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़russia big attack in ukraine two killed power cuts amid US busy in making peace

अमेरिका शांति कराने में जुटा, इस बीच रूस के हमले में गुल हुई यूक्रेन की बत्ती; दो की मौत

  • डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने के लिए प्रयासरत हैं। इस बीच रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। रूसी सेना के हमले में यूक्रेन के कई इलाकों की बिजली चली गई। हमले में दो लोगों की भी मौत।

Gaurav Kala एएफपीWed, 5 March 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका शांति कराने में जुटा, इस बीच रूस के हमले में गुल हुई यूक्रेन की बत्ती; दो की मौत

एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को यूक्रेन और रूस के बीच तीन साल से चल रही महाजंग को रोकने का मसीहा बता रहे हैं। दूसरी ओर रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र में रातभर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिससे ब्लैक सी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हाल के दिनों में ट्रंप ने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन प्रेजिडेंट वलोडोमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। पुतिन के साथ ट्रंप बड़ी गर्मजोशी से मिले, लेकिन जेलेंस्की संग उनकी मुलाकात अच्छी नहीं रही। दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी। बहस के तीन दिन बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता रोक दी। ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि इस जंग की मुख्य वजह यूक्रेन है। अगर वह शांत हो जाए तो जंग खत्म हो जाएगी। इसके उलट रूसी सेना का यूक्रेन पर कत्लेआम जारी है।

बीते दिनों से मॉस्को ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमलों को तेज कर दिया है। यह सब तब हो रहा है जब शांति समझौते को अमली-जामा पहनाने के लिए अमेरिका और रूस के बीच वार्ता चल रही है। यूक्रेन के क्षेत्रीय प्रशासन ने बुधवार को एक बयान में कहा, "रूस के हवाई हमलों के कारण महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और शहर के कुछ हिस्से बिना बिजली, पानी और गर्मी के रह गए हैं।" आपातकालीन सेवाओं ने इस हमले को "बड़े पैमाने पर विनाशकारी" बताया और दमकलकर्मियों को आग बुझाते हुए तस्वीरें जारी कीं।

ये भी पढ़ें:गाजा से यूक्रेन तक ट्रंप पर भारी चालाकी, यूरोप से अरब तक दोस्त ही हुए खिलाफ

ईरानी ड्रोन बरसा रहा रूस

ओडेसा के गवर्नर ने बताया कि हमले में 77 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना ओडेसा शहर के बाहर स्थित एक गांव में हुई। इसके अलावा, पड़ोसी क्षेत्र खेरसॉन के गवर्नर ने कहा कि खेरसॉन शहर में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। इन हमलों पर मॉस्को की ओर से अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। यूक्रेनी वायु सेना ने जानकारी दी कि रूस ने चार मिसाइलों और 181 ड्रोन से हमला किया, जिनमें ईरान-निर्मित शहीद अटैक ड्रोन भी शामिल थे। यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उन्होंने इनमें से 115 रूसी ड्रोन मार गिराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।