रूस के ऐतिहासिक दिन पर भारत की मौजूदगी, पुतिन ने भेजा पीएम मोदी को न्यौता
- रूस के लिए 9 मई का दिन बेहद खास है, वह हर साल इसे विजय दिवस के रूप में मनाता है। इस बार रूस की व्लादिमीर पुतिन सरकार ने इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है।

भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी एक बार फिर सुर्खियों में है। रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 मई को मास्को में होने वाले भव्य ‘विजय दिवस’ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। रूसी सरकार के लिए 9 मई का दिन बेहद खास है। वह हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करता है।
रूसी उप विदेश मंत्री आंद्रे रुदेंको ने समाचार एजेंसी TASS से बातचीत में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है और यात्रा की योजना बनाई जा रही है। मास्को को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को नई ऊंचाई देंगे।
रूस के लिए बहुत खास 9 मई का दिन
रूस हर साल 9 मई को ‘विजय दिवस’ मनाता है, जो 1945 में जर्मनी पर सोवियत सेना की जीत की याद में आयोजित किया जाता है। यह दिन रूस के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक है, और इस अवसर पर मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित करना मास्को की खास परंपरा रही है।
भारत-रूस के रिश्तों की खास बात
प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2024 में रूस की यात्रा की थी, जो लगभग पांच वर्षों में उनकी पहली रूस यात्रा थी। उस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का निमंत्रण भी दिया था, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उनकी भारत यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है। पुतिन और मोदी के बीच नियमित संवाद बना रहता है। दोनों नेता हर दो महीने में एक बार फोन पर बातचीत करते हैं और वैश्विक सम्मेलनों के दौरान आमने-सामने मुलाकात भी करते हैं।
राजनयिक संकेतों से आगे बढ़ती दोस्ती
रूस की ओर से मोदी को विजय दिवस जैसे विशेष मौके पर न्यौता देना यह दर्शाता है कि भारत को अब भी रूस अपने भरोसेमंद और रणनीतिक सहयोगी के रूप में देखता है। ऐसे समय में जब विश्व राजनीति में अनेक ध्रुव बनते जा रहे हैं, भारत-रूस के बीच लगातार गर्मजोशी बनी रहना वैश्विक संतुलन के लिहाज़ से भी अहम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।