मजबूत देश है लेकिन.. रूसी हमलों को लेकर अमेरिका की चुप्पी पर जेलेंस्की का तंज
- Russia ukraine: रूस की तरफ से शुक्रवार को जेलेंस्की के गृह नगर पर जबरदस्त मिसाइल हमला किया गया। इस हमले में कुल मिलाकर 18 लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। जेलेंस्की ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसके दूतावास की तरफ से इस हमले के लिए एक बयान तक जारी नहीं किया गया।

यूक्रेन और रूस के बीच जंग थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को रूस की ओर से जेलेंस्की के गृह जिले पर मिसाइल हमला हुआ इसमें 9 बच्चों समेत कुल 18 लोग मारे गए। जेलेंस्की ने भी शनिवार को रूस के इस हमले की निंदा करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका पर निशाना साधा। उन्होंने अमेरिकी दूतावास की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिकी दूतावास की तरफ से इस भयानक हमले के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया और न ही इसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया गया।
सोशल मीडिया पर हमले की जानकारी देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में रूसी मिसाइलों के हमले बढ़ गये हैं। ऐसा ही एक हमला शुक्रवार को यूक्रेनी शहर क्रिवी रिग में बच्चों के खेल के मैदान के पास हुआ। इसमें आस पास का रिहायशी इलाका भी तबाह हो गया। इस हमले के बाद पीछे से आते ड्रोन्स ने भी यहां पर हमला किया।
इस हमले के बाद शहर के प्रशासन द्वारा आपातकालीन अभियान चलाया गया। गवर्नर सर्जी लिसाक ने बताया कि इस हमले में कुल 72 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 12 बच्चे शामिल है। शहर के अधिकारियों ने इस हमले के बाद तीन दिन का शोक घोषित कर दिया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मारे गए प्रत्येक बच्चे का नाम लिया और अमेरिकी दूतावास पर इस हमले के लिए रूस का नाम लेने से बचने का आरोप लगाया। जेलेंस्की ने कहा, "दुर्भाग्य से अमेरिकी दूतावास की प्रतिक्रिया बहुत ही आश्चर्यजनक हैं। इतना मजबूत देश, इतने मजबूत लोग और इतनी कमजोर प्रतिक्रिया"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।