यूक्रेन बॉर्डर के पास बारूदी सुरंग ब्लास्ट में रूसी टीवी पत्रकार की मौत, कैमरामैन घायल
- 35 वर्षीय प्रोकोफीवा की अपनी पेशेवर ड्यूटी निभाते समय मृत्यु हो गई। रूस के दक्षिणी बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेन की ओर से लगातार ड्रोन और गोलाबारी के हमले हो रहे हैं।

रूस के बेलगोरोड में यूक्रेनी सीमा के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में एक रूसी सरकारी टीवी पत्रकार की मौत हो गई और उनका कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पर्वी कनाल टीवी चैनल ने एक बयान में कहा, ''अन्ना प्रोकोफीवा और कैमरामैन दिमित्री वोल्कोव यूक्रेनी सेना द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए।''
बयान में कहा गया कि 35 वर्षीय प्रोकोफीवा की अपनी पेशेवर ड्यूटी निभाते समय मृत्यु हो गई। रूस के दक्षिणी बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेन की ओर से लगातार ड्रोन और गोलाबारी के हमले हो रहे हैं। यूक्रेन की सीमा से लगे एक अन्य रूसी क्षेत्र कुर्स्क से यूक्रेन के पीछे हटने के बीच वहां जमीनी लड़ाई की अपुष्ट रिपोर्टें हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में, एक तोपखाने के हमले में दो रूसी पत्रकारों और उनके ड्राइवर सहित छह लोगों की मौत हो गई, जो पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के मास्को-नियंत्रित हिस्सों में काम पर गए थे। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गठित समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण किए जाने के बाद से लगभग 20 मीडियाकर्मी मारे गए हैं।
मॉस्को टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोकोफीवा 2023 से चैनल वन के लिए यूक्रेन युद्ध को कवर कर रही थीं। मंगलवार को टेलीग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट में पत्रकार को सैन्य वर्दी पहने और सिर पर कैमरा लगाए एक जंगल में बैठे हुए दिखाया गया था। इस पोस्ट में वह मुस्कुरा रही हैं, और उसका शीर्षक था, "कहीं देश 404 की सीमा पर" - यह 404 फाइल नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।