Sunita Williams Returning to Earth is Facing New Tension Former NASA Astronaut Reveals पृथ्वी पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स के सामने खड़ी हो गई नई टेंशन, पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट ने सब बताया, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Returning to Earth is Facing New Tension Former NASA Astronaut Reveals

पृथ्वी पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स के सामने खड़ी हो गई नई टेंशन, पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट ने सब बताया

  • जैसे-जैसे सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी की घड़ी करीब आ रही है, वैसे उनके स्वास्थ्य पर आने वाले बदलावों को लेकर भी चिंता सता रही है। एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि वापस धरती पर लौटने के बाद सुनीता को चलने में दिक्कत आ सकती है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स के सामने खड़ी हो गई नई टेंशन, पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट ने सब बताया

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके अंतरिक्ष के साथी विल्मोर बुच लंबे समय से स्पेस में फंसे हुए हैं। अब दोनों की वापसी कुछ ही दिनों में पृथ्वी पर होने जा रही है, जिससे उनके फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुनीता और विल्मोर पिछले नौ महीने से अंतरिक्ष में रहने के दौरान तमाम तरह के एक्सपैरिमेंट्स भी कर रहे हैं, जोकि अंतरिक्ष विज्ञान के लिए भविष्य में काफी मददगार साबित होंगे। अब जैसे-जैसे सुनीता और विल्मोर की वापसी की घड़ी करीब आ रही है, वैसे उनके स्वास्थ्य पर आने वाले बदलावों को लेकर भी चिंता सता रही है। नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट ने नई टेंशन के बारे में बताते हुए कहा है कि धरती पर लौटने के बाद सुनीता को चलने में दिक्कत आ सकती है।

नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट लेरॉय चियाओ ने न्यूजनेशन प्राइम के साथ बातचीत में उन चुनौतियों के बारे में बताया जोकि सुनीता के सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर लौटने पर कुछ समय तक चलने में परेशानी आ सकती है। उनके कदम बच्चों की तरह लड़खड़ा सकते हैं। दरअसल, उन्हें बेबी फीट डेवलप होंगे। इसके पीछे वजह अंतरिक्ष में माइक्रोग्रेविटी का होना है। चियाओ ने कहा, "आप मूल रूप से अपनी त्वचा का मोटा हिस्सा खो देते हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि पैर में भार कम होने के कारण पैरों के कॉलस कम हो जाते हैं। इसके अलावा, जब एस्ट्रोनॉट वापस धरती पर लौटते हैं अंतरिक्ष से तो उन्हें चक्कर आना और मतली आदि जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने खुद के बारे में कहा कि मेरे लिए तो यह फ्लू जैसा लगता है। सामान्य होने में कुछ हफ्ते लगते हैं।

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स ने एलन मस्क को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- मुझे लगता है अभी...
ये भी पढ़ें:बिगड़ती सेहत के बावजूद सुनीता विलियम्स रच रहीं इतिहास, बनाए दो अनोखे रिकॉर्ड

बता दें कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच 16 मार्च को धरती पर वापस आ जाएंगे। पहले दोनों की वापसी 19 मार्च को होने वाली थी, लेकिन अब समय से पहले ही आ रहे। 12 मार्च को स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान, जो उन्हें पृथ्वी पर वापस लाएगा, फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। हाल ही में विलियम्स ने स्पेस स्टेशन के बारे में कहा था कि यह जगह बहुत बढ़िया है। यह वाकई अद्भुत है, इसलिए मैं कहूंगी कि हम अभी अपने चरम पर हैं। विलियम्स तीन बार अंतरिक्ष स्टेशन में रह चुकी हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि अभी शायद यह कहने का सही समय नहीं है कि सब कुछ छोड़ दिया जाए।'' विलियम्स ने कहा कि वह अपने पालतू कुत्तों लैब्राडोर रिट्रीवर्स से फिर से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित रूप से लंबे समय तक अंतरिक्ष स्टेशन में रहने पर सबसे कठिन दौर का उनके परिवारों ने सामना किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।