पहलगाम घटना से नाराज मुस्लिम समाज ने बाजपुर में जलाया पाक का पुतला
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को मुंडिया तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। इस

बाजपुर, संवाददाता। आतंकी हमले से आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को मुंडिया तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। मुस्लिम समाज के लोगों ने नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की। मस्जिद के इमाम अमीर अहमद ने कहा कि भारत कौमी एकता का गुलदस्ता है ऐसे में कुछ आतंकवादियों द्वारा हमारे देश के भाइयों की हत्या की गई है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आतंकवादियों ओर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। यहां जैदीखान, साबिर शेख, उस्मान अली, परवेज, नदीम, नईम, अजीम, फरमान, नसीम, अख्तर आदि रहे। 26 बीजेडपी 06
शुक्रवार को बाजपुर में पाकिस्तान का पुतला जलाते मुस्लिम समाज के लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।