Taslima Nasrin demands Yunus must be removed from power to save the Hindus over Bhavesh Chandra murder यूनुस को हटाओ, तभी हिंदू बचेंगे; बांग्लादेश में हिंदू नेता की नृशंस हत्या पर तसलीमा नसरीन का फूटा गुस्सा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Taslima Nasrin demands Yunus must be removed from power to save the Hindus over Bhavesh Chandra murder

यूनुस को हटाओ, तभी हिंदू बचेंगे; बांग्लादेश में हिंदू नेता की नृशंस हत्या पर तसलीमा नसरीन का फूटा गुस्सा

  • लेखिका तसलीमा नसरीन ने मांग की है कि मोहम्मद यूनुस को सत्ता से हटाना जरूरी है, तभी बांग्लादेश में हिंदू बच पाएंगे। उनका यह बयान हिंदू नेता भावेश चंद्र की नृशंस हत्या के बाद आया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
यूनुस को हटाओ, तभी हिंदू बचेंगे; बांग्लादेश में हिंदू नेता की नृशंस हत्या पर तसलीमा नसरीन का फूटा गुस्सा

बांग्लादेश में हिंदू नेता भावेश चंद्र रॉय को उनके घर से अगवा कर पीट-पीटकर मार डालने वाली घटना को लेकर बांग्लादेश से लेकर भारत में जबरदस्त आक्रोश है। भारत ने इस घटना को जघन्य बताते हुए बांग्लादेश सरकार को अलसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चेताया है। यूनुस सरकार को चेतावनी दी कि बहाने बनाना बंद कीजिए। इस बीच बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने यूनुस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सत्ता से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू तभी बचेंगे, जब यूनुस की विदाई होगी।

मामला क्या है

पिछले सप्ताह बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के बिराल उपजिला से हिंदू समुदाय के बड़े नेता भावेश चंद्र को कट्टरपंथियों ने अगवा कर लिया था और बेरहमी से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई। भावेश शतग्राम यूनियन के अंतर्गत बसुदेवपुर गांव के निवासी थे और बिराल यूनिट के बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे। वे स्थानीय हिंदू समुदाय में एक सम्मानित नेता थे।

ये भी पढ़ें:बहाने बंद करो; हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने यूनुस सरकार को घेरा, जताया ऐतराज

यूनुस को सत्ता से हटाओ, तभी बचेंगे हिंदू

लेखिका तसलीमा नसरीन ने भावेश चंद्र की नृशंस हत्या को लेकर बांग्लादेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हिंदू नेता भावेश चंद्र रॉय को उनके घर से अगवा कर लिया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। हम निश्चित रूप से अनुमान लगा सकते हैं कि हत्यारे कौन हैं? यूनुस हिंदुओं के हत्यारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। वह प्रचार करते हैं कि हिंदू ठीक-ठाक हैं और हिंदुओं के उत्पीड़न की सभी खबरें झूठी, अफवाह या भारत द्वारा गढ़ी गई हैं। अगर यूनुस सत्ता में और बने रहे, तो देश जल्द ही हिंदुओं से खाली हो जाएगा। हिंदुओं को बचाने के लिए यूनुस को सत्ता से हटाना होगा।'

भारत की भी कड़ी नाराजगी

उधर, भारत ने भी भावेश चंद्र की हत्या को लेकर यूनुस सरकार पर निशाना साधा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘यह घटना अंतरिम सरकार के शासन में हिंदू अल्पसंख्यकों के संगठित उत्पीड़न के एक पैटर्न को दर्शाती है, जबकि पहले हुई ऐसी घटनाओं के अपराधी आज भी बिना किसी सजा के खुलेआम घूम रहे हैं। हम इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को यह याद दिलाते हैं कि वह सभी अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए, बहाने न बनाए और किसी भी प्रकार का भेदभाव न करे।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।