पृथ्वी के संसाधनों पर हमें सचेत रहने की आवश्यकता: गुसांई
विश्व पृथ्वी दिवस पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में प्लास्टिक मुक्त कैंपस अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और शोध छात्रों ने पृथ्वी के संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर...

विश्व पृथ्वी दिवस पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में मंगलवार को प्लास्टिक मुक्त कैंपस अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अवर पावर अवर प्लेनेट थीम के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों और शोध छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपीएस गुसाईं ने कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान के नाते हमारी जिम्मेदारी सबसे अधिक है कि हम अपनी पृथ्वी के संसाधनों के प्रति संरक्षण और उपयोग की समझ को छात्रों के जरिए समाज में प्रसार करें। कहा कि पृथ्वी के संसाधनों पर जीव जगत के सभी प्राणियों का अधिकार है और हमें इसके संरक्षण के प्रति सचेत होने की आवश्यकता है। चौरास परिसर के निदेशक प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि हिमालय जैसे विशिष्ट स्थान पर रहने के कारण हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह है कि हम प्रकृति को अपनी धरोहरों की तरह सजोंकर संरक्षित करने का प्रण लें।
मुख्य नियंता प्रो. एससी सती ने कहा कि हमारे लोक में हमेशा से संरक्षण का भाव रहा है, वे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते थे, आज वही भाव हमें अपने भीतर पैदा करना होगा ताकि अपनी आने पीढ़ी के संसाधनों को संरक्षित कर सकें। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय ज्योति ने कहा कि हमें संसाधनों का उपभोग जीव जगत के सभी प्राणियों के अधिकार के रूप में समझ कर इस्तेमाल करना चाहिए। इस मौके पर वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीके राणा, छात्र नेता अतुल सती, शोध छात्र अंकित सती, विजय प्रजापति, तरुण भट्ट, सुरेश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।