Farmers Demand Compensation for Land Acquisition Delays in Sant Kabir Nagar तीन दशक बीतने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFarmers Demand Compensation for Land Acquisition Delays in Sant Kabir Nagar

तीन दशक बीतने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल बीएमसीटी सड़क के निर्माण में किसानों की अधिग्रहित भूमि का

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 22 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
तीन दशक बीतने के बाद भी नहीं मिला मुआवजा

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल बीएमसीटी सड़क के निर्माण में किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा तीन दशक से अधिक समय से नही मिल पाया है। किसानों को अब भारतीय किसान संघ का साथ मिला है। सम्पूर्ण समाधान में किसान संघ के पदाधिकारियों ने मुआवजे को लेकर मांग-पत्र सौंपा है।

भारतीय किसान संघ गोरक्ष प्रांत के युवा प्रमुख अविनाश सिंह राजन के साथ ब्लाक अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का मांग-पत्र सौंपा है। युवा प्रमुख ने वर्ष 1991 बीएमसीटी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। जिसमें बैरियहवां, बनकटा, राजाबारी, सोनौरा, सीयर तथा बीमापार के किसानों की भूमि का अधिगृहित किया था। लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नही दिया गया है। समय-समय पर किसानों द्वारा मुआवजे की मांग उठाई जाती रही है। वर्ष 2016 में किसानों द्वारा मुआवजे को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना,प्रर्दान किया गया था। लेकिन किसानों को मुआवजा तो नही मिला, उल्टे मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि मांग-पत्र में किसानों को जल्द से जल्द मुआवजे दिलाने, दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग किया गया है। यदि मांगों पर विचार नही किया जाता तो व्यापक पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।