जयशंकर ने हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर जताई चिंता तो बांग्लादेश को लग गई मिर्ची, जानें क्या कहा
- हुसैन ने यह आरोप भी लगाया कि भारतीय मीडिया अल्पसंख्यक मुद्दे को गलत तरीके से पेश कर रहा है और इसे विभिन्न लोगों द्वारा विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया जा रहा है।

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहिद हुसैन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को लेकर व्यक्त की गई चिंताओं पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए कोई मुद्दा नहीं हो सकता है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार एक आंतरिक मामला है और भारत इसे अपने तरीके से निपटेगा।
जयशंकर ने शनिवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को बहुत चिंताजनक बताया और कहा, "यह घटना हमारे विचारों को प्रभावित करती है और हमें इस पर अपनी आवाज उठानी पड़ती है। हमने ऐसा किया भी है।" उन्होंने आगे कहा, "बांग्लादेश का अपना राजनीतिक परिप्रेक्ष्य है, लेकिन अंततः दोनों देश पड़ोसी हैं और उन्हें यह तय करना होगा कि वे हमारे साथ किस प्रकार का संबंध चाहते हैं।"
जयशंकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुसैन ने सोमवार को कहा, "बांग्लादेश अपनी नीति स्वयं निर्धारित करेगा, लेकिन साथ ही भारत को भी यह तय करना होगा कि वह बांग्लादेश के साथ किस प्रकार का संबंध चाहता है। यह एक पारस्परिक मामला है और इसमें कुछ गलत नहीं है।"
हुसैन ने यह भी कहा कि बांग्लादेश का भारत के साथ संबंधों को लेकर एक स्पष्ट दृष्टिकोण है, जो आपसी सम्मान और साझा हितों पर आधारित एक अच्छे कार्यात्मक संबंध की ओर है। उन्होंने कहा, "हम एक ऐसा संबंध चाहते हैं जो आपसी समझ पर आधारित हो और हमारे दृष्टिकोण में कोई अस्पष्टता नहीं है।"
हुसैन ने यह आरोप भी लगाया कि भारतीय मीडिया अल्पसंख्यक मुद्दे को गलत तरीके से पेश कर रहा है और इसे विभिन्न लोगों द्वारा विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हस्तक्षेप न करने की नीति का पालन किया जाना चाहिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।