15 साल के छात्र से सेक्स के आरोप में महिला टीचर अरेस्ट, कोर्ट में कहा- मेरी सुंदरता ही बनी मुसीबत
- 15 साल के टीचर से सेक्स के आरोप में गिरफ्तार महिला टीचर गिरफ्तार हुई है। महिला ने कोर्ट में दलील दी कि वह बहुत सुंदर है और यही सुंदरता उसकी मुसीबत बन गई।

अमेरिका के इलिनॉयस में डाउनर्स ग्रोव साउथ हाई स्कूल की एक शिक्षिका पर अपने 15 वर्षीय छात्र के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। 30 वर्षीया क्रिस्टीना फॉर्मेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों को 'झूठा और साजिश' करार दिया है।
क्रिस्टीना फॉर्मेला को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने दलील दी कि 'हर कोई मुझे इसलिए टारगेट करता है क्योंकि मैं सुंदर हूं और मैंने इस लड़के की बहुत ज्यादा परवाह की।' उन्होंने कोर्ट में यह भी दावा किया कि उन्हें उस छात्र ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की, जिसने उन पर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ऐक्शन
16 मार्च को पुलिस ने फॉर्मेला की कार रोककर उन्हें हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार किया। द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान फॉर्मेला लगातार रोती रहीं और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करते हुए कहा, "मुझे लग रहा है कि मैं उलटी कर दूंगी।"
मामला कैसे सामने आया?
छात्र की मां ने फॉर्मेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीपल मैगज़ीन के मुताबिक, यह घटना दिसंबर 2023 से शुरू हुई, जब फॉर्मेला ने उस छात्र को कोचिंग देना शुरू किया। पिछले महीने, लड़के की मां को उसके फोन पर शिक्षिका के साथ अश्लील मैसेज मिले, जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ।
"मैं ब्लैकमेल का शिकार हूं"
कोर्ट डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, फॉर्मेला ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि छात्र ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उनका दावा है कि लड़के ने उनका फोन चुपके से लेकर खुद को मैसेज भेजा और फिर उसे अपने फोन पर सेव कर लिया, ताकि बाद में उन पर दबाव बनाया जा सके।
कोर्ट की शर्तों पर जमानत
फॉर्मेला पर दो गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है, लेकिन शर्त यह है कि वह स्कूल प्रॉपर्टी पर नहीं जाएंगी और 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगी। उनकी अगली कोर्ट हियरिंग 14 अप्रैल को होगी। दुर्जे काउंटी के स्टेट अटॉर्नी रॉबर्ट बर्लिन ने कहा, "इस मामले में लगे आरोप बेहद गंभीर और परेशान करने वाले हैं। ऐसे व्यवहार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
गौरतलब है कि फॉर्मेला ने 2017 में टीचिंग लाइसेंस हासिल किया था और 2020 से इस स्कूल में पढ़ा रही हैं। वह 2021 से स्कूल की सॉकर टीम की कोच भी रही हैं। अब कोर्ट का फैसला ही तय करेगा कि आरोप सही हैं या फॉर्मेला वाकई ब्लैकमेल का शिकार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।