Trump national security adviser Mike Waltz out from White House किरकिरी के बाद चला ट्रंप का चाबुक, चैट लीक वाले NSA माइक वॉल्ट्ज की छुट्टी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump national security adviser Mike Waltz out from White House

किरकिरी के बाद चला ट्रंप का चाबुक, चैट लीक वाले NSA माइक वॉल्ट्ज की छुट्टी

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज और उनके डिप्टी एलेक्स वॉन्ग दोनों अपने पदों से हटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि वॉल्ट्ज चैट लीक विवाद में पहले से ही घिरे हुए थे।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
किरकिरी के बाद चला ट्रंप का चाबुक, चैट लीक वाले NSA माइक वॉल्ट्ज की छुट्टी

वॉशिंगटन से आ रही खबरों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज और उनके डिप्टी एलेक्स वॉन्ग दोनों अपने पदों से हटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि मार्च में वॉल्ट्ज उस वक्त विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने सिग्नल ऐप पर एक चैट ग्रुप बनाया और गलती से एक पत्रकार जेफ्री गोल्डबर्ग को भी जोड़ लिया। इस ग्रुप में यमन में हूथी विद्रोहियों पर सैन्य हमले की रणनीति पर चर्चा हो रही थी, जिसकी जानकारी बाद में गोल्डबर्ग ने छाप दी।

क्यों विवादों से घिरे थे माइक वॉल्ट्ज

पहले तो उन्होंने संवेदनशील जानकारियां नहीं दीं, लेकिन जब रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और सीआईए डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ ने कहा कि कोई अहम जानकारी नहीं लीक हुई, तब उन्होंने पूरा विवरण सार्वजनिक कर दिया। इसमें हमले का समय और हथियारों की डिटेल्स भी शामिल थीं।

हालांकि, वॉल्ट्ज ने बाद में इस रिपोर्टिंग की सच्चाई को स्वीकार किया और वाइट हाउस के अंदर यह चर्चा शुरू हो गई थी कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। लेकिन न तो उन्होंने इस्तीफा दिया, न ही ट्रंप ने उन्हें हटाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने तब सार्वजनिक रूप से वॉल्ट्ज का बचाव करते हुए कहा था कि वो एक अच्छे इंसान हैं।

नए एनएसए पर चर्चा

इस बीच नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं। मिडिल ईस्ट के दूत स्टीव विटकॉफ का नाम लगभग खारिज कर दिया गया है, लेकिन स्टीफन मिलर या सेब गोर्का का नाम सामने आ रहा है, क्योंकि ये दोनों ट्रंप की विचारधारा के करीबी माने जाते हैं। रिक ग्रेनेल ने इस पद को लेने से साफ इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया पाक, आतंकियों को अमित शाह की आखिरी चेतावनी; टॉप 5 न्यूज
ये भी पढ़ें:बड़े देश के साथ लड़ाई नहीं चाहते, तनाव कम करने को ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया PAK
ये भी पढ़ें:ट्रंप और जेलेंस्की में डील के तुरंत बाद रूसी कब्जे पर बड़ी एयर स्ट्राइक, कई मौते

गौरतलब है कि अप्रैल की शुरुआत में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के छह अन्य स्टाफर्स को भी हटाया गया था। सीबीसी न्यूज के मुताबिक यह बदलाव तब हुआ जब दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट लौरा लूमर ने ओवल ऑफिस पहुंचकर राष्ट्रपति ट्रंप को कुछ स्टाफर्स के खिलाफ वफादारी से जुड़ी जानकारी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।