जेसी बोस विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू
फरीदाबाद में जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है।...

फरीदाबाद। बारहवीं का रिजल्ट आने का सिलसिला शुरु होने के बाद जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।छात्र 30 मई तक आवेदन जमा सकता हैं। दो दिन पहले आईसीएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया है, संभावता 15 मई तक सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड का भी परिणाम आ जाएगा जिसे देखते हुए जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने अभी से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां अलग-अलग पाठ्यक्रमों और कोर्स की करीब 1400 सीटे हैं। हर साल दाखिले को लेकर यहां मारामारी होती है।
एक-एक सीट पर पांच-पांच छात्र दावेदार होते हैं। कट ऑफ के आधार छात्रों को दाखिला मिलता है। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने दाखिला सूचना विवरणिका का विमोचन कर प्रवेश प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय बीटेक को छोड़कर सभी स्नातक पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप पेश कर रहा है। तीन और चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्रामों में बहु-प्रवेश और निकास विकल्प दिए जाएंगे। चार वर्षीय डिग्री के अंतर्गत छात्र ऑनर्स व ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, जबकि तीन वर्षीय सामान्य डिग्री विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही, छात्र अपनी मुख्य डिग्री के साथ माइनर-डिग्री पाठ्यक्रम भी चुन सकेंगे। छात्रों की रोजगार क्षमता को मजबूती मिलेगी प्रो. तोमर ने कहा कि एनईपी-2020 को छात्र-केंद्रित नीति है। इससे शिक्षा में लचीलापन बढ़ेगा और छात्रों की रोजगार क्षमता को मजबूती मिलेगी। विश्वविद्यालय इस नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ लेने का भी सुझाव दिया, जो उच्च शिक्षा के लिए शैक्षिक ऋण सुविधा को सरल बनाती है। छात्र 60 से अधिक पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं दाखिले विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों से प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी (पीएम-विद्यालक्ष्मी) योजना का लाभ उठाने का भी आह्वान किया, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना एक केंद्रीकृत ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से शैक्षिक ऋण को सरल बनाती है। नए शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 60 से अधिक पाठ्यक्रमों में दाखिले की पेशकश की है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र से 30 सीटों के साथ लो कॉस्ट ऑटोमेशन में एक साल का सी.वोक कार्यक्रम शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम फरीदाबाद के वीजी इंडस्ट्रीज के सहयोग से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को कुशल कामगार प्रदान करना है। बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला ऑनलाइन होगा बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (HSTES) द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग से होगा, जिसका शेड्यूल www.hstes.org.in पर मिलेगा। जबकि अन्य स्नातक और सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला विश्वविद्यालय स्तर पर होगा। स्नातक में अंतिम योग्यता परीक्षा और स्नातकोत्तर में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला होगा। स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाएं 1 से 8 जुलाई स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाएं 1 से 8 जुलाई तक होंगी, और परिणाम 11 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। पहला काउंसलिंग राउंड 15 जुलाई को आयोजित होगा। हरियाणा के छात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा तथा राज्य की आरक्षण नीति लागू की जाएगी। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर 7428954273 और ईमेल admissions@jcboseust.ac.in जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।