एक माह में एक करोड़ रुपये के चालान
पलवल पुलिस ने अप्रैल महीने में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए 7393 वाहनों के चालान किए और लगभग 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि 90 वाहन जब्त किए गए, जिनमें...

पलवल। पुलिस ने अप्रैल महीने में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान पलवल पुलिस ने 7393 वाहनों के चालान किए और करीब एक करोड़ रुपये (98,01,200 रुपये) का जुर्माना वसूला। गुरुवार को जारी बयान में एसपी वरुण सिंगला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 90 वाहन जब्त भी किए। इनमें गलत लाइन में चलने वाले 5011 वाहन, बिना हेलमेट 674, ट्रिपल राइडिंग 391, गलत पार्किंग 738, बुलेट पर पटाखा छोड़ने वाले 11 और काली फिल्म लगी 34 गाड़ियां शामिल हैं। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों की पालना सभी के जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा करके वाहन न चलाएं और नियमों का पालन करें। उन्होंने बुलेट पर पटाखा छोड़ने वालों को चेतावनी दी कि अभी सिर्फ चालान हो रहे हैं, आगे चलकर ऐसे मामलों में केस भी दर्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।