गजराज हुए आक्रामक, तोड़े बाइक व साईकिल, भागकर लोगों ने बचाई अपनी जान
चांडिल के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में गजराजों का झुंड आक्रामक हो गया है। उन्होंने रघुनाथपुर और रामनगर में बाइक और साइकिल को नुकसान पहुंचाया और फसलों को नष्ट किया। गजराजों का झुंड कस्तूरबा आवासीय...
चांडिल। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में गजराजों का झुंड आक्रामक हो गए है। गजराजों ने दिनदहाड़े नीमडीह प्रखंड मुख्यालय के पास रघुनाथपुर और रामनगर में उत्पात मचाया। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे गजराजों के झुंड ने रामनगर में खड़े दो बाइक और एक साईकिल को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। खेत में लगे फसलों को बड़े चाव से खाया। गजराजों का झुंड कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के पास ही डेरा जमाए हुए था। इधर, बुधवार की देर रात करीब 11 बजे मानिक महतो अपने पत्नी के साथ सीमा गांव से शादी समारोह से वापस चांडिल लौट रहे थे।महज कुछ ही मीटर पर खड़े गजराज के झुंड को देखकर वह किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।वन विभाग ने बताया कि नीमडीह क्षेत्र में वर्तमान में 16 जंगली हाथियों का झुंड मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।