Chandil Dam Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Tributes and Equality Message समिति ने जयंती पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देकर किया नमन, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil Dam Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Tributes and Equality Message

समिति ने जयंती पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देकर किया नमन

चांडिल डैम में चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने समानता पर जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 14 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
समिति ने जयंती पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देकर किया नमन

चांडिल। चांडिल डैम स्थित नौका विहार स्थल में चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा सोमवार को भारत रत्न् बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी। इस मौके पर डा.भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको नमन किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर हमेशा समानता की बात की फिर चाहे व मानवों के बीच समानता की बात हो या फिर कानून के समछ समानता की। बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने का प्रयास किया। बाबा सहेब को संविधान का शिल्पकार भी कहा जाता है। इस मौके पर श्यामल मार्डी,गौरी रजवार,बिंदा रजवार,परी महतो,भजन गोप,सूरज मनी मंझीयाईन,ईश्वर गोप आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।