निविदा रद्द करने को लेकर समिति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने पर्यटन विभाग द्वारा जनवरी में निकाली गई निविदा को रद्द करने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। समिति का कहना है कि यह निविदा विस्थापित...

चांडिल,संवाददाता। पर्यटन विभाग के द्वारा इस वर्ष जनवरी माह के निकाले गए निविदा को रद्द करने को लेकर चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा निकाले गए निविदा विस्थापित पुनर्वास नीति 2012 के प्रावधानों का उलंघन है। जिस कारण समिति के द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है। इधर, भवन निर्माण विभाग के द्वारा समिति का शेड को तोड़े जाने एवं विस्थापितों के हितों को लेकर 9 जून को होने वाले आंदोलन को लेकर चांडिल डैम में बुधवार को विस्थापितों की बैठक हुई।
जिसमें पर्यटन विभाग एवं प्रशासन के उदासीन रवैया के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तय की गई। नारायण गोप ने कहा कि विस्थापितों से रोजगार छीनने का प्रयास किया गया तो विस्थापित आरपार की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस सबंध में विस्थापितों का प्रतिनिधिमंडल विभागीय पदाधिकारी एवं वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी से मिलकर उनको सारी बातों से अवगत करायेगी। बैठक में कई विस्थापित मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।