चांडिल में बजरंगबली की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, गिरफ्तार
चांडिल थाना क्षेत्र के गांगुडीह में एक युवक ने नशे की हालत में बजरंगबली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी और एसआई ने आरोपी लुलू सिंह सरदार को...

चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के गांगुडीह स्थित बजरंगबली की मूर्ति को मंगलवार की मध्यरात्रि को एक युवक के द्वारा नशे की हालत में क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मध्यरात्रि को मंदिर पहुंचे तथा इसकी जानकारी चांडिल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा , एसआई अमित कुमार दलबल के साथ पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर गांगुदीह स्थित डैम कॉलोनी के रहने वाले 35 वर्षीय लुलू सिंह सरदार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि लूलू सिंह सरदार ने अपना जुर्म कबूल किया है। वह नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है। इधर, स्थानीय लोगों में प्रशासन से जल्द से जल्द बजरंग बली की मूर्ति लगाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।