Foundation Laid for 15 Crore Bridge under Chief Minister Gram Setu Scheme in Chandil 15 करोड़ से स्वर्णरेखा नदी पर बनेगी पुल, तीन पंचायतों की दूरी होगी कम, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsFoundation Laid for 15 Crore Bridge under Chief Minister Gram Setu Scheme in Chandil

15 करोड़ से स्वर्णरेखा नदी पर बनेगी पुल, तीन पंचायतों की दूरी होगी कम

चांडिल के खुंचीडीह में विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से स्वर्णरखा नदी पर पुल का निर्माण शुरू किया। यह पुल मातकमडीह, धुनबुरू और हेसाकोचा पंचायत के लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 22 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
15 करोड़ से स्वर्णरेखा नदी पर बनेगी पुल, तीन पंचायतों की दूरी  होगी कम

चांडिल। चांडिल प्रखंड के खुंचीडीह में विधायक सविता महतो ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत कटिया से खुंचीडीह के बीच 15 करोड़ की लागत से स्वर्णरखा नदी पर पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। विधायक ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर पुल की आधारशिला रखी। विधायक ने बताया कि यह लोगों का बहुत पुरानी मांग थी। खुंचीडीह और कटिया के बीच स्वर्णरखा नदी पर पुल का निर्माण होने से चांडिल के मातकमडीह, धुनबुरू और हेसाकोचा पंचायत के लोगों को चांडिल प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए करीब 15 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी होगी। पुल के निर्माण होने से क्षेत्र के लोग प्रखंड मुख्यालय से सीधा जुड़ सकेंगे। विधायक ने बताया कि पुल के दोनों तरफ कुल 400 मीटर सड़क का एप्रोच सड़क का भी निर्माण होगा।यह पुल अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।