खनन विभाग ने बालू लदे चार हाईवा किया जब्त, जांच में जुटी
चांडिल में जिला खनन विभाग की टीम ने रात में औचक छापेमारी की। इस दौरान चार ओवरलोड हाइवा को जब्त किया गया। खनन निरीक्षक समीर ओझा ने बताया कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। चालक...
चांडिल। चांडिल एसडीओ विकास राय के नेतृत्व में जिला खनन विभाग की टीम ने बुधवार की मध्यरात्रि को ईचागढ़ एवं तिरूलडीह थाना क्षेत्र के टीकर, सोरो, सपादा तथा तिरुलडीह आदि क्षेत्रों में औचक छापेमारी की। छापेमारी में खनन निरीक्षक समीर ओझा भी शामिल थे। इस क्रम में टीम ने बालू लदे चार ओवरलोड हाइवा को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया। मामले में अग्रेत्तर करवाई की जा रही है। छापेमारी टीम को देखकर हाईवा चालक भागने में सफल रहा। खनन निरीक्षक समीर ओझा ने बताया कि इस संबंध में डीएमओ को जानकारी दे दी गई है। अवैध बालू के खनन व परिवहन तथा ओवरलोड के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।