वैन ने स्कूल बस को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे
चांडिल थाना क्षेत्र में रांची-टाटा हाईवे पर पिकअप वैन ने एक स्कूली बस को टक्कर मार दी। बस बच्चों को उतार रही थी और इस दुर्घटना में बस का कांच टूट गया, लेकिन बच्चे बाल-बाल बच गए। पिकअप वैन का खलासी...

चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के रांची-टाटा हाईवे स्थित पाटा के पास पिकअप वैन ने नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का स्कूली बस सड़क किनारे बस को खड़ा कर बच्चो को बस से उतार रहा था। उसी दौरान पिकअप वैन ने स्कूली बस को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बस का कांच टूट गया। घटना में बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गया। वही, घटना में पिकअप वैन के खलासी वैन में काफी देर तक फंसा रहा।काफी मशक्कत के बाद खलासी को वैन से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में खलासी का दोनों पैर टूट गया। उसे एम्बुलेंस से एमजीएम भेज दिया गया। घटना के बाद पिकअप वैन के चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।