विधायक ने 299 सेविकाओं के बीच बांटे स्मार्ट फोन
चांडिल में विधायक सविता महतो ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत 299 सेविकाओं और सुपरवाइजरों को स्मार्ट फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का...

चांडिल, संवाददाता। विधायक सविता महतो ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से शनिवार को चांडिल एवं नीमडीह प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 299 सेविकाओं एवं सुपरवाइजरों के बीच स्मार्ट फोन वितरण किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री ने सेविकाओं एवं सुपरवाइजरों को स्मार्ट फोन देकर सम्मान देने का काम किया है। इस मौके पर बीडीओ तालेश्वर रविदास,सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ विभा सिन्हा,ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू,राहुल वर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।