विद्यालय से दो सीसीटीवी कैमरे की चोरी
छोटा गम्हरिया स्थित राज्य संपोषित प्लस 2 उच्च विद्यालय में दो सीसीटीवी कैमरों की चोरी हो गई और दो कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए गए। शिक्षकों में रोष व्याप्त है। स्कूल के प्रभारी एचएम ने अज्ञात चोरों के...

गम्हरिया। छोटा गम्हरिया स्थित राज्य संपोषित प्लस 2 उच्च विद्यालय में लगे दो सीसीटीवी कैमरे की चोरों ने चोरी कर ली, जबकि दो कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से स्कूल के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर स्कूल के प्रभारी एचएम मिठाई लाल यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्र ने भी निरीक्षण कर घटना से अवगत हुए। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की कार्यशैली एवं विद्यालय परिसर की स्वच्छता का विस्तार से जायजा लिया। साथ ही शिक्षकों से पाठ्यक्रम की प्रगति की जानकारी लेते हुए छात्रों से भी बातचीत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।