100 Pass Rate at Tangatona School Top Performers Shine in Exams टांगटोना में मनीष एवं रघुनाथपुर में दीपिका बनीं स्कूल टॉपर, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro News100 Pass Rate at Tangatona School Top Performers Shine in Exams

टांगटोना में मनीष एवं रघुनाथपुर में दीपिका बनीं स्कूल टॉपर

टांगटोना में मनीष एवं रघुनाथपुर में दीपिका बनीं स्कूल टॉपरटांगटोना में मनीष एवं रघुनाथपुर में दीपिका बनीं स्कूल टॉपरटांगटोना में मनीष एवं रघुनाथपुर मे

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 28 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
टांगटोना में मनीष एवं रघुनाथपुर में दीपिका बनीं स्कूल टॉपर

कसमार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय टांगटोना का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय के कुल 41 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें सभी बच्चे सफल हुए हैं। 30 बच्चों ने प्रथम स्थान तथा 11 बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार महतो ने बताया कि विद्यालय के मनीष कुमार 89.40 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर हुआ है, जबकि 89.20 प्रतिशत अंकों के साथ सरोज कुमार महतो सेकेंड टॉपर तथा 84.80 प्रतिशत अंकों के साथ लोकेश कुमार महतो थर्ड टॉपर हुए हैं। विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार महतो, शिक्षक सुबोध महतो, सदानंद प्रसाद वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, लालकिशोर महतो, सच्चिदानंद पांडेय, कपिलेश्वर महतो, अरुण विजय एक्का, देवधारी महतो, लक्ष्मण महतो, रथु महतो, सरिता देवी ,कुमारी तापोसी और कुनाल कुमार ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इधर उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के बच्चों ने भी माध्यमिक परीक्षा में बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश नायक ने बताया कि इस विद्यालय की छात्रा दीपिका कुमारी 444 अंकों के साथ 89 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। वहीं कुंदन कुमार बिटटू ने 428 अंक के साथ 86 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर एवं जुलेश कुमार महतो 422 अंक के साथ 84 प्रतिशत अंक के साथ सफलता प्राप्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।