चार केंद्रों पर एक जून को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
Badaun News - बीएड प्रवेश परीक्षा एक जून को होगी, जिसमें चार कॉलेजों के चार केंद्र बनाए गए हैं। डीएम अवनीश राय ने परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा दो पालियों में होगी और 1,441...

बीएड प्रवेश परीक्षा एक जून के लिए आयोजित की जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए शहर के चार कॉलेजों के लिए केंद्र बनाया गया है। डीएम अवनीश राय ने बीएड प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। डीएम अवनीश राय ने बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। डीएम ने पार्किंग, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यस्थापक को तैनात किया गया है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चार सदस्यीय सचल दल का गठन किया जा चुका है।
एसडीएम सदर को दास डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज के लिए केंद्र प्रतिनिधि, एसडीएम न्यायिक बिल्सी को राजकीय महाविद्यालय आवास विकास व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के लिए केंद्र प्रतिनिधि बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा कराया जा रहा है। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी एवं अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, दास डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आशीष कुमार सक्सेना मौजूद थे। दो पालियों में होगी परीक्षा चार केंद्रों पर कुल 1,441 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दो पालियों में प्रातः नौ बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को दो पेपर अलग-अलग पालियों में देने होंगे। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास केंद्र पर 173, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज केंद्र पर 384, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज केंद्र पर 384, दास डिग्री कॉलेज केंद्र पर 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश पत्र संग फोटो साथ लायें परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र, प्रवेश पत्र की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज की फोटो, एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन आदि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।